कैफी आजमी न सिर्फ एक मशहूर शायर थे बल्कि बॉलिवुड को कई खूबसूरत गाने देने वाले गीतकार भी थे। कैफी आजमी ने जब गीत लिखना शुरू किए तो उन्होंने मानों हिंदी सिनेमा के गीतों को एक नई दिशा दी, जो खूबसूरत बोलों से सजी थी। उनके लिखे गाने ऐसे हैं जिन्हें आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं। 'ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं' फिल्म 'हीर रांझा' को न सिर्फ उसकी स्टोरी और दमदार डायलॉग के लिए बल्कि गानों के लिए भी जाना जाता है। 1970 में आई इस फिल्म में राजकुमार पर फिल्माया गया गीत 'ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं' न सिर्फ उस दौर में हिट था बल्कि यह आज भी रेडियो पर सुनने को मिल जाता है, जो इसकी पॉप्युलैरिटी दिखाने के लिए काफी है। 'चलते-चलते यूं ही कोई' लेजंडरी ऐक्ट्रेस मीना कुमारी की आखिरी फिल्म 'पाकीजा' हिन्दी सिनेमा की क्लासिकल हिट और एवरग्रीन मूवीज में से एक है। इसका गीत 'चलते-चलते यूं ही कोई' तो आज भी बॉलिवुड के सबसे हिट गानों में से एक माना जाता है। इस सुपरहिट गाने के बोल भी कैफी आजमी के ही थे। 'तुम जो मिल गए हो' 1973 में आई चेतन आनंद की फिल्म 'हंसते जख्म' अपनी स्टोरीलाइन के कारण दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई थी। वहीं इसके गाने भी सुपरहिट हुए थे जिनमें से ज्यादातर को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर ने आवाज दी थी। फिल्म का ऐसा ही गाना 'तुम जो मिल गए हो' था जिसे कैफी आजमी ने ही लिखा था। 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' साल 1982 में आई फिल्म 'अर्थ' न सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट थी बल्कि इसके गाने जिन्हें कैफी आजमी ने लिखा था, सुपरहिट साबित हुए थे। खासतौर से फिल्म का सॉन्ग 'तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो' जिसके बोल को जगजीत सिंह ने आवाज दी थी, दर्शकों के दिल में बस गया था। 'या दिल की सुनो' फिल्म 'अनुपमा' में धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर जैसे बड़े सितारे थे जिन्होंने अपनी ऐक्टिंग से ऑडियंस को बेहद इम्प्रेस किया था। फिल्म का बिजनस भी अच्छा रहा था। वहीं इसका गाना 'या दिल की सुनो' जिसे कैफी आजमी ने लिखा था, उस दौर का हिट सॉन्ग बन गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36Syk7B