शादी का सवाल मुझे परेशान नहीं करता: अक्षय

फिल्म इंडस्ट्री के उन ऐक्टर्स की फेरिहस्त में शामिल हैं, जिन्होंने हर जॉनर की फिल्में की हैं। पिछली फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आए अक्षय में कॉमिडी का रंग घोलते नजर आएंगे। इस मुलाकात में उन्होंने निजी जिंदगी पर भी बात की: लंबी जर्नी रही है आपकी, पीछे मुड़कर देखते हैं, तो खुद को कहां पाते हैं?मैं कभी पीछे मुड़कर देखता ही नहीं। कोई फायदा ही नहीं है, मैं सिर्फ आगे देखता हूं। मैं अपने अंदर किसी तरह का रिग्रेट नहीं रखना चाहता, मैं नहीं सोचता था कि काश मैंने ऐसा किया होता या नहीं किया होता। भूल जाओ न यार... जो कुछ है आज है। आप आज कितना बेस्ट कर सकते हो। आप आज को जियो और मुझे यकीन है सब कुशल मंगल ही होगा। सबकी जिंदगी में अच्छा और बुरा वक्त आता है। मैंने हमेशा पॉजिटिव रहने की कोशिश करता हूं। मैं निगेटिविटी अपने अंदर आने नहीं देता है। इसका मुझपर काफी फायदा भी हुआ है। जब भी मैं निगेटिविटी में घुस रहा होता हूं, तो खुद को निकाल लेता हूं। मैं अपने काम को इतना इंजॉय और शिद्दत से करता हूं कि कहीं न कहीं उसका असर परदे पर नजर आता है। लोग मेरे टैलेंट को नजरअंदाज नहीं कर पाते हैं। मैं सच कहूं अब जाकर मैं अपने काम के प्रति जुनूनी हुआ हूं। इससे पहले मैं कभी नहीं रहा। मैं जिस फेज में रहा हूं उससे निकल पाना बहुत मुश्किल होता है। कई लोग उस दलदल में ही गिर जाते हैं या मर जाते हैं। मेरे लिए यह बिलकुल भी आसान नहीं रहा है। लेकिन मैंने हिम्मत और कोशिश कभी नहीं छोड़ी है। मूवी रिव्यू: मौजूदा दौर में आप कॉमिडी को लेकर क्या बदलाव देखते हैं?बदलाव के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन जैसे 2018 में 'बधाई हो' आई थी, बड़ी प्यारी सी मीठी सी फिल्म, इस फिल्म में भी वैसी ही मिठास है। बहुत साधारण सी साफ-सुथरी फिल्म है। जो आजकल कम बनती हैं। मैं खुद को 'सब कुशल मंगल' की कहानी से ही कनेक्ट कर पाया था। जितने भी किरदार हैं, सब सरल हैं, फिल्म के सीन, कहानी बहुत मधुर है और यही इस फिल्म की खासियत है। वैसे मुझे लंबे समय के बाद कॉमिडी फिल्म का ऑफर मिला और कहानी अच्छी थी तो तुरंत हां कर दी। प्रियदर्शन फिल्म 'हंगामा 2' से कई सालों के बाद कमबैक कर रहे हैं, क्या उन्होंने आपको अप्रोच किया?नहीं, मुझे इस फिल्म के लिए अप्रोच नहीं किया गया। ना ही प्रियदर्शन ने मुझे कोई कॉल किया है। न मुझे पता है कि वह किसके साथ यह सीक्वल बना रहे हैं। बल्कि मुझे पता भी नहीं है कि इस पर फिल्म बन रही है। पर मैं आशा करता हूं कि हर सीक्वल की स्क्रिप्ट उसके पहले पार्ट से और बेहतर हो, वरना बनाने का मतलब ही क्या है? मुझे यकीन है कि 'हंगामा 2' की कहानी और अच्छी होगी क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो प्रियदर्शन इसका दूसरा पार्ट ही नहीं बनाते। आपने हर तरह के जॉनर और कैरेक्टर्स किए हैं, आपके दिल के बेहद करीब इनमें से कौन सा है?मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरे डायरेक्टर्स और प्रड्यूसर्स ने मुझपर कोई बैन नहीं लगाया। हमेशा से मुझे अलग किस्म की फिल्में ऑफर हुई हैं, चाहे वह ऐक्शन, कॉमिडी, ड्रामा या कोई भी जॉनर हो। मेरे कैरेक्टर्स ग्रे हों या ब्लैक हो, मैंने हर तरह की फिल्में और कैरेक्टर्स प्ले किए हैं। बहुत कम ऐक्टर्स को ऐसे मौके मिलते हैं और नहीं भी मिलते। आप ही देखें, मुझे 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' , 'सेक्शन 375' और 'सब कुशल मंगल' जैसी हर रेंज की फिल्म्स मिलती हैं। आगे भी मेरी फिल्म्स की जो घोषणाएं होंगी वह भी ऐसी ही अलग तरह की होंगी। मुझे पता नहीं शायद मेरा चेहरा हर कैरेक्टर को सूट करता है या फिर मेरी बॉडी-लैंग्वेज। रही बात खुद के पसंद की, तो मैं हर चीज पसंद करता हूं। जॉनर मेरी प्राथमिकता नहीं रही है। मैं बस ऐक्टिंग को इंजॉय करता हूं। आज के स्टारकिड्स काफी तैयारी के साथ आते हैं। इस पर आपकी राय?फिल्म एक बिजनेस हैं। आज की जेनरेशन में ऐडवर्टाइजिंग के जितने टूल्स इंस्टाग्राम, पैपाराजी हैं, सभी यहां इस्तेमाल कर लिए जाते हैं। मान लें कोई नया ऐक्टर आ रहा है, तो लोग उसकी मार्केटिंग और ब्रांडिंग एक साल पहले से ही शुरू हो जाती है। एक बज क्रिएट कर दिया जाता है। मैं तो इसे एक अच्छा ट्रेंड ही मानता हूं। स्टारकिड्स को उनके पैरेंट्स से जज करना स्वाभाविक है। लेकिन कुछ समय के बाद वे तुलना निकल जाता है। अपने पापा ऐक्टर विनोद खन्ना के साथ किस तरह की बॉन्डिंग थी आपकी?मेरे और पापा की रिलेशनशिप में कभी डर नहीं था। इसका पूरा क्रेडिट पापा को ही जाता है। उन्होंने कभी ऐसा मुझे महसूस नहीं होने दिया कि उनके सामने मुझे डरना चाहिए या सोच समझकर बोलना चाहिए। मैं उनके साथ ओवरफ्रेंडली भी नहीं हो सकता था। हमारा रिलेशनशिप बहुत ही बैलेंस्ड था। विनोद खन्ना जी को लेकर अगर बायॉपिक बनती है, तो कौन ऐक्टर परफेक्ट रहेगा?आजकल तो मेकअप, वीएफएक्स इतना ज्यादा हो गया है कि कोई भी उनके किरदार को निभा सकता है। रणबीर को देखकर किसी ने सोचा था कि वह संजय दत्त जैसा लग सकता है। टेक्नॉलजी के साथ मुमकिन है। कौन ऐक्टर होगा, यह कभी सोचा नहीं है। आपकी शादी को लेकर हमेशा सवाल किए जाते हैं?लोगों का सवाल पूछना नैचरल बात है। इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ऐसे सवाल मुझे परेशान नहीं करते हैं। हां, मेरी जिंदगी है, मैं शादी करूं न करूं यह मेरी चॉइस है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QL0DxH

Post a Comment

0 Comments