कंपोजर, सिंगर और ऐक्टर फिल्म के रूप में अपनी दसवीं फिल्म लेकर आ रहे हैं। संगीत के मामले में सराहे गए हिमेश इस बात को लेकर कटिबद्ध हैं कि इस फिल्म से उन्हें अदाकार के रूप में उन्हें प्रतिष्ठा मिले। उन्होंने हमसे कई मुद्दों पर बात की: अभिनेता के रूप में 'हैपी हार्डी एंड हीर' आपकी दसवीं फिल्म है?जी यह सच है कि एक ऐक्टर के तौर पर यह मेरी दसवीं फिल्म है। इससे पहले मैंने कॉमेडी जॉनर में अपना हाथ आजमाया है, लेकिन यह फिल्म मेरी पहली लव-स्टोरी है। एक ऐक्टर को हमेशा उस एक गेम चेंजर फ्राइडे की तलाश होती है, तो यह फिल्म मेरे लिए कुछ वैसी ही है। जैसे अमिताभ बच्चन को 'जंजीर' मिली थी और शाहिद कपूर को हाल ही में 'कबीर सिंह' मिली। मेरे लिए एक अदाकार के रूप में खुद को नए सिरे से खोजना जरूरी था। इस फिल्म को चुनने में मैंने थोड़ा समय लिया, क्योंकि हमेशा से ही अच्छे प्रड्यूसर ने मेरा साथ दिया है। मैंने 'हैपी हार्डी एंड हीर' के लिए कई वर्कशॉप्स किए। इसकी कहानी मुझे इसलिए रिलेटेबल लगी, क्योंकि अब तक फ्रेंडजोन का एंगल फिल्मों में उस तरह से एक्सप्लोर नहीं हुआ है। अगर आपकी फिल्म की बात करूं, तो आपने पहले हैपी हार्डी एंड हीर के सारे गाने रिलीज किए, उसके बाद आपने फिल्म प्रदर्शित करने की घोषणा की?असल में इस फिल्म की जो प्रड्यूसर हैं, दीपशिखा देशमुख और कुमार तौरानी जी, उनसे मेरी यह बात हुई थी कि एक लव-स्टोरी के लिए सिर्फ फिल्म देखकर एक गाना कैसे ग्रो हो सकता है? पहले के जमाने में सबसे पहले फिल्म के गाने आते थे और वो कमाल के हिट होते थे और फिर उन फिल्मों का ट्रेलर आता था। फिल्म 'आशिकी 2' में भी इसी ढंग से गानों को रिलीज किया गया था। मैंने प्रड्यूसर्स को किसी तरह से राजी किया और उन्हें मेरी बात जंच भी गई। हमने गाने रिलीज कर दिए, जो आज के समय को देखते हुए काफी रिस्की स्टेप था। मगर अब देखिए यह गाने सुपरहिट हो गए। जब आप फिल्म देखेंगे, तब वह गाने आपको ऐसे कनेक्ट करेंगे जो हमारी लव-स्टोरी के लिए बहुत जरूरी था। अब यह मायने रखता है कि क्या इस फिल्म में मेरा काम अच्छा है? क्या मैंने इस में अच्छा अभिनय किया है? मैं बहुत उत्तेजित हूं कि 31 जनवरी को मेरी फिल्म का क्या वर्डिक्ट आएगा? म्यूजिक के मामले में आपकी बहुत जबरदस्त फैन-फॉलोइंग है, मगर एक अभिनेता के रूप में आपको कई आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है, आप इसे कैसे हैंडल करते हैं?मैं जब कोई गाना या म्यूजिक बनाता हूं तो उसे 100 लोगों को सुनाता हूं। अगर वह गाना 100 में से 90 लोगों को पसंद नहीं आया, तो मैं उसे अपनी लिस्ट में शामिल ही नहीं करता। हमारे देश में वह जो मानसिकता है कि म्यूजिशियंस ऐक्टर्स नहीं बन सकते हैं, मैं उस धारणा को तोड़ना चाहता हूं। मैं आज अपनी दसवीं फिल्म तक पहुंचा हूं। मेरी बाकी सारी फिल्मों ने अच्छा बिजनेस भी किया है। लेकिन मुझे लेकर वह बहस चलती रहती है कि मुझे फिल्में करनी चाहिए या नहीं? और ज्यादातर लोग चाहते हैं कि मैं आगे और फिल्में न करूं, मगर मैं मानता हूं कि मैं इतनी मेहनत करूंगा कि मेरे प्रति उनकी मानसिकता बदल जाए। इसे मैं एक चुनौती की तरह लेता हूं, जो मुझे लगातार प्रेरित करती है। आपने के साथ बहुत काम किया है, लेकिन पिछले अरसे से आप एक-दूसरे से दूर हो गए हैं?दूर कहां? हम तो पास ही हैं। हाल ही में उन्होंने मेरी फिल्म के लिए ट्वीट किया है। हमने लास्ट फिल्म प्रेम रतन धन पायो की थी और अब मैं फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में भी एक गाना कर रहा हूं। सलमान भाई के साथ तो मेरा रिश्ता कई सालों से चला आ रहा है। मैं अक्सर उनसे यही कहता हूं कि अगर उनके साथ मेरे गाने ब्लॉकबस्टर नहीं हुए, तो नहीं चलनेवाला। (हंसते हुए) राधे वाला गाना तो सुपरहिट है ही। उनके साथ जब गाने करता हूं, तो कोई सवाल ही नहीं होता। आपने जैसी गायिका को गाने में ब्रेक दिया। क्या आपको अहसास था कि वे नैशनल न्यूज बन जाएंगी?मुझे लता मंगेशकर जी की आवाज चाहिए थी, क्योंकि फिल्म में सारे गाने काफी मॉडर्न स्टाइल में बने हैं। तो 'तेरी मेरी कहानी' गाने में एक लता जी के जैसा आलाप चाहिए था, जो उस लव-स्टोरी को परिभाषित कर सके। जब रानू मेरे टीवी शो पर आई तब मैंने यह नहीं सोचा कि एक सुपरस्टार की आवाज होनी चाहिए और मैंने उनको ब्रेक दे दिया। जब मैंने इंस्टाग्राम पर वह गाना रिलीज किया, मुझे नहीं पता था की यह इतना वायरल होगा। पर 'हीरिए' गाने के लिए अरिजीत सिंह का चयन बिलकुल सही था। मैं यह देखता हूं कि कौन-सा सिंगर सूट होता है। मुझे लगता है, सिंगर से ज्यादा यह अहम होता ही कि उसे जो कंपोजिशन दी जा रही है, उस पर वह कितनी सूट होती है। आज हिमेश रेशमिया अगर सिंगर के रूप में हिट हुआ है, तो वह इसलिए कि कंपोजर ने सिंगर हिमेश को वैसे गाने दिए हैं। कैब और एनआरसी के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन को लेकर क्या कहना चाहेंगे?हर किसी का एक अपना प्वॉइंट ऑफ व्यू होता है। मेरे हिसाब से आज यह जो भी विरोध हो रहे हैं, उन्हें शांतिपूर्ण रूप से किया जाना चाहिए। उस विरोध के दौरान जो हिंसा हुई वह बिलकुल गलत थी । वह हिंसा हमारे पूरे देश को देखते हुए कतई अच्छी नहीं है। हम शांति से भी अपनी बातें सामने रख सकते हैं और फिर ही कोई अंतिम फैसला आ सकता है। मैं व्यक्तिगत रूप से कहूं तो मैं सारी चीजों को समझने के बाद ही इस पर अपनी टिप्पणी दे सकता हूं, मगर हां हिंसा तो बिलकुल नहीं होनी चाहिए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38jrzfm