टूट गई अश्मित पटेल और महक चहल की सगाई

बॉलिवुड में कई फिल्मों में नजर आ चुके और रिऐलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा ले चुके ऐक्टर और ने की 5 साल पुरानी रिलेशनशिप आखिरकार टूट गई। अपनी सगाई के बाद से ही ये दोनों साथ में रह रहे थे लेकिन पिछले 2 महीने से दोनों के रिश्तों में कुछ ठीक नहीं था। इसके बाद से ही अश्मित और महक अलग-अलग रह रहे थे। एक सूत्र ने बताया कि दोनों की सगाई अगस्त 2017 में हुई थी। इसके बाद साल 2018 में अश्मित और महक डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग कर रहे थे लेकिन दोनों ने रिश्ते में कंपैटिबिलिटी कम होने के कारण शादी को आगे खिसका दिया था। बाद में दोनों के बीच विवाद बढ़ते गए और अंत में दोनों ने अपने रास्ते जुदा कर लिए। हमारी सहयोगी बॉम्बे टाइम्स ने महक से इस बारे में संपर्क किया तो उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया है कि अश्मित और वह अलग हो गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने अश्मित को छोड़ दिया है। मुझे यह कदम उठाना पड़ा और मैं इस रिश्ते से बाहर आ गई।' इस बारे में अश्मित ने कहा, 'हां, यह सच है कि अब हम साथ नहीं हैं। मैं इस मुद्दे पर हमारी निजता का सम्मान किए जाने का अनुरोध करता हूं और इस पर और कुछ कॉमेंट नहीं करना चाहता।' बता दें कि सबसे पहले हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स ने दोनों की सगाई की खबर दी थी। दोनों एक रोमांटिक हॉलिडे पर यूरोप गए थे जहां अश्मित ने महक को स्पेन में प्रपोज किया था। अश्मित ने फिल्म 'इंतेहा' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने मर्डर, सिलसिले, फाइट क्लब, बनारस और जय हो जैसी फिल्मों में काम किया। दूसरी तरफ महक चहल ने मॉडलिंग के बाद तेलुगू फिल्मों से डेब्यू किया था। बाद में उन्होंने नई पड़ोसन, वॉन्टेड और यमला पगला दीवाना जैसी फिल्मों में काम किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TjdBFV

Post a Comment

0 Comments