सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। रीसेंटली उन्होंने अपनी 80 के दशक की फिल्म 'जांबाज' की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ अपने को-स्टार्स और डिंपल कपाड़िया को याद किया। बुधवार को इस फिल्म ने 34 साल पूरे किए हैं। 'वेलकम' और 'जांबाज' के दिन किए याद अनिल कपूर ने मेसेज लिखा, हमारी इंडस्ट्री के बेहतरीन, बेहद स्टाइलिश, बच्चों जैसे नेचर वाले लेकिन शेर दिन फिल्ममेकर फिरोज खान को याद कर रहा हूं। उनके साथ 'जांबाज' में बतौर फिल्ममेकर/कोस्टार काम करना और 'वेलकम' में को-स्टार के तौर पर काम करना यादगार अनुभव था। अनिल की अपकमिंग फिल्म 'जांबाज' फिल्म में फिरोज खान और अनिल कपूर भाई बने हैं। फिल्म में अनिल कपूर के ऑपोजिट डिंपल कपाड़िया हैं। श्रीदेवी का भी छोटा सा रोल है। अनिल के वर्क फ्रंट पर बात करें तो उन्हें आखिरी बार 'मलंग' फिल्म में देखा गया था। उनकी अगली फिल्म 'मुंबई सागा' होगी, इसमें उनके साथ जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2UzS9MR
0 Comments