रविवार को बॉलिवुड ऐक्टर ने मुंबई में अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही यह खबर बाहर आई तो पूरे बॉलिवुड समेत फैन्स शॉक्ड रह गए। इतनी कम उम्र में सुशांत का आत्महत्या कर लेना लोगों के लिए बेहद दुखदायी है। अभी भी लोग इस बारे में बात कर रहे हैं कि आखिर वे क्या कारण थे जिनकी वजह से सुशांत को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा। इस मामले पर सुशांत के साथ 'सोनचिड़िया' में काम कर चुके ऐक्टर ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ खुलकर बात की। सवाल छोड़ गए हैं सुशांत सुशांत के अंतिम संस्कार में मौजूद रहे रणवीर ने कहा कि उन्हें सुशांत जैसे यंग और होनहार ऐक्टर को यूं विदा करते हुए बेहद पीड़ा हो रही थी। उन्होंने कहा, 'अपने करियर के पीक पर वह हमें ऐसे छोड़कर चले गए। अब हमारे सामने ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब हमें ढूंढना है। आखिर सुशांत के मन में क्या चल रहा था? सुशांत के परिवार की पीड़ा देखकर दिल टूट गया।' रणवीर ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से सुशांत के टच में नहीं थे लेकिन जब पिछली बार वह सुशांत से मिले थे तो वह अपने काम से काफी खुश और एक्साइटेड थे। अच्छी थी सुशांत संग बॉन्डिंग रणवीर ने कहा, 'हमने केवल एक फिल्म में साथ काम किया था लेकिन हमारे बीच की बॉन्डिंग काफी गहरी थी। हमने काफी मेहनत से 'सोनचिड़िया' में काम किया था लेकिन यह फिल्म नहीं चली। लेकिन फिर भी सुशांत के साथ हमारी कुछ यादें हमेशा के लिए जुड़ गईं। यह दुखद है कि सुशांत जैसा जिंदादिल इंसान यूं हमें छोड़कर चला गया।' बेहद निर्दयी है फिल्मी दुनिया सुशांत की मौत पर काफी सारे लोगों ने कहा है कि जब उन्हें सपॉर्ट की जरूरत थी तब बॉलिवुड उनके साथ नहीं था। इस बारे में बात करत हुए रणवीर ने कहा, 'मुझे इस बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन इतना मैं जानता हूं कि जब आप ऊंचाई पर पहुंचने लगते हैं तो फिल्मी दुनिया बेहद क्रूर और निर्दयी हो जाती है। हमें फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादा खुलेपन और लोकतांत्रिक वातावरण की जरूरत है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3frvPgf
0 Comments