भले ही बड़े स्टार बन गए हों, घर पर उनको खूब ट्रोल किया जाता है। इस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई मजेदार वीडियोज शेयर किए जिसमें उनकी बहन और मां भी दिखाई दीं। अब रीसेंट वीडियो में उन्होंने 'गुलाबो सिताबो' चैलेंज लेने की कोशिश की, इस दौरान उनकी ममी ने उनका मजाक उड़ाया और बहन भी फोन छीनने आ गईं। घरवालों ने उड़ाया कार्तिक का मजाक वीडियो में कार्तिक 'गुलाबो सिताबो' चैलेंज लेने बैठते हैं। तभी उनकी ममी कहती हैं, क्या कर रहा है यार सवेरे से इंटरनेट भरा पड़ा है इससे। इस पर कार्तिक कहते हैं कि अमिताभ बच्चन सर ने मुझे इस चैलेंज में टैग किया है। उनकी मां जवाब देती हैं, अमिताभ बच्चन जी तुझे टैग करेंगे? उनके इतने बुरे दिन आ गए? कार्तिक बोलते हैं हो सकता है मेरे अच्छे दिन आ गए हों। तभी उनकी बहन आ जाती हैं। कार्तिक बोलते हैं, किट्टू ममी को बताओ न अमिताभ बच्चन सर ने मुझे टैग किया है। फोन छीनने लगी कार्तिक की बहन अब कार्तिक की बहन जवाब देती हैं, तुझे सदमा लगा है, टैग करण जौहर को कर रहे होंग, कार्तिक आर्यन हो गया गलती से। फिर कार्तिक की बहन उनसे मोबाइल छीनने लगती हैं और कहती हैं, मेरा फोन दे मुझे लूडो खेलना है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yu8ML0
0 Comments