1 महीने की देरी से शुरू होगा 'Bigg Boss 14', इन जगहों पर क्वॉरंटीन होंगे कंटेस्टेंट!

'बिग बॉस 14' को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। अब तक कहा जा रहा था कि 14वां सीजन 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' के खत्म होने के बाद सितंबर के दूसरे हफ्ते या फिर 25-26 तारीख से ऑन-एयर हो जाएगा। लेकिन अब खबर है कि 'बिग बॉस 14' एक महीने आगे खिसका दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 14' यानी 'बिग बॉस 2020' अब 4 अक्टूबर से शुरू होगा। शो से जुड़े सूत्रों ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि रियलिटी शो 4 अक्टूबर से ऑन-एयर होगा। लेकिन बारिश के कारण इसे आगे खिसकाने की खबरें गलत हैं। सेट बनकर बिल्कुल तैयार है और मुख्य काम खत्म कर लिया गया है। सोर्सेज़ ने आगे बताया कि इस साल 'बिग बॉस 14' में कंटेस्टेंट्स की एंट्री से पहले उन्हें मुंबई के अलग-अलग होटलों में क्वॉरंटीन किया जाएगा। उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही कंटेस्टेंट्स को शो में एंट्री मिलेगी। टाइम स्लॉट में कुछ बदलाव हो सकता है, लेकिन ज्यादातर चांस रात 10 बजे टेलिकास्ट किए जाने के हैं। पढ़ें: रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 2020' लॉकडाउन थीम पर आधारित होगा और सभी कंटेस्टेंट्स को पिछले सीजनों के मुकाबले इस सीजन में सारी लग्जरी मिलेंगी। कंटेस्टेंट्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है, पर कहा जा रहा है जैस्मिन भसीन, पवित्रा पूनिया और निशांत मल्कानी शो में जाने के लिए कन्फर्म हैं। इसके अलावा शांतिप्रिया, शिरीन मिर्जा, चाहते पांडे, 'हमारी बहू सिल्क' फेम जान खान और विवियन डीसेना के अलावा कई और टीवी सिलेब्रिटीज के नाम 'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट्स के तौर पर सुनने में आ रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31qKJ2n

Post a Comment

0 Comments