'बिग बॉस 14' में एंट्री से पहले ही 'बाहर' हुए सलमान खान के को-स्टार गावी चहल, बताई यह वजह

जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं 'बिग बॉस 14' को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ती जा रही है। बिग बॉस के घर में इस बार कौन जाएगा और कौन नहीं, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कई सिलेब्रिटीज के नामों की चर्चा जरूर हो रही है। एक तरफ चर्चा है कि 'बिग बॉस 14' के लिए जैस्मिन भसीन, पवित्रा पूनिया और निशांत मल्कानी के अलावा कुछ और टीवी सेलेब्स को साइन कर लिया गया है, वहीं खबर है कि ऐक्टर गावी चहल ने 'बिग बॉस 14' में एंट्री करने से पहले ही शो छोड़ दिया है। इंडिया फोरम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के साथ 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी फिल्मों में काम कर चुके गावी चहल को 'बिग बॉस 14' के लिए साइन किया गया था। बातचीत चल ही रही थी कि उससे पहले ही उन्हें 'बिग बॉस 14' को अलविदा कहना पड़ा। आंख के ऑपरेशन के कारण छोड़ा 'बिग बॉस 14', बतौर वाइल्ड कार्ड होगी एंट्री? दरअसल गावी की आंख का ऑपरेशन होना था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है। कहा जा रहा है कि गावी अगर शुरू में बिग बॉस के घर में एंट्री नहीं कर पाए तो हो सकता है कि बतौर वाइल्ड कार्ड बाद में उन्हें 'बिग बॉस 14' में एंट्री मिल जाए।इंटरव्यू में गार्वी चहल ने बताया कि उनके पिता का सपना था कि वह 'बिग बॉस में जाएं। सारी तैयारियां लगभग हो ही चुकी थीं कि तभी उन्हें अचानक से मालूम चला कि आंख का ऑपरेशन किया जाना है। पढ़ें: शो के ऑन-एयर की बात करें तो अभी तक कहा जा रहा था कि 'बिग बॉस 14', 'खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया' के फिनाले के बाद यानी मिड सितंबर में शुरू हो जाएगा। पर अब खबर है कि 'बिग बॉस 14' एक महीने के लिए पोस्टपोन हो सकता है। 'बिग बॉस 14' की डेट में बदलाव, अक्टूबर में होगा शुरू? पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, सेट के रिपेयरिंग का काम मुंबई में भारी बारिश की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है और स्थिति अभी बिल्कुल भी ऐसी नहीं है कि कंटेस्टेंट्स एंट्री कर सकें। बताया जा रहा है कि अब 'बिग बॉस 14' अक्टूबर 2020 से शुरू हो सकता है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं की गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34yyTFn

Post a Comment

0 Comments