बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जेनिलिया डिसूजा की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जेनिलिया डिसूजा की तीन सप्ताह पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट दी है। उन्होंने बताया कि उनके बीते 21 दिन कैसे रहे हैं। भगवान के आशीर्वाद से कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव' जेनिलिया डिसूजा ने लिखा, 'हाय, मैं तीन सप्ताह पहले कोविड पॉजिटिव निकली थीं। पिछले 21 दिनों से कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। भगवान के आशीर्वाद से मेरा कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ गया है। सभी लोगों के आशीर्वाद और प्यार से इस बीमारी से लड़ना मेरे लिए आसान हो जाता था लेकिन आइसोलेशन में बिताए गए 21 दिन मेरे लिए काफी मुश्किल थे।' 'परिवार के साथ वापस आकर बहुत खुश हूं जेनिलिया डिसूजा ने आगे लिखा, 'आप डिजिटल कितना भी किसी से कनेक्ट कर लो लेकिन अकेलेपन को खत्म नहीं कर सकते। अपने परिवार और चाहने वालों के पास वापस आकर मैं बहुत खुश हूं। आप भी उनके पास रहें जो आपको और आप जिनसे प्यार करते हो क्योंकि यही सबसे बड़ी ताकत है और हर किसी को चाहिए। जल्दी टेस्ट कराएं, अच्छा खाएं, स्वस्थ रहें। यही इस मॉन्स्टर से लड़ने का सही तरीका है।' कई बॉलिवुड सिलेब्स हो चुके हैं कोरोना का शिकार जेनिलिया डिसूजा से पहले तमाम बॉलिवुड सिलेब्स कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। इनमें कनिका कपूर, अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, किरण कुमार, करीम मोरानी जैसे तमाम नाम शामिल हैं। सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं जेनेलिया डिसूजा जेनिलिया डिसूजा काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं और अपने पति और ऐक्टर रितेश देशमुख और बच्चों के साथ समय बिता रही हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि जेनिलिया डिसूजा मलयालम हिट फिल्म 'लूसिफर' के रीमेक से वापसी कर सकती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YMllSP
0 Comments