पेड ट्रिब्यूट को लेकर हर्षद चोपड़ा पर बरसे सुशांत के ऑनस्क्रीन पिता, बोले- दान करो सारे पैसे

दीपक काज़िर ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ज़िक्र किया। उन्होंने सुशांत की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'प्लीज, प्लीज सुशांत का नाम टीआरपी पाने या फिर किसी कमर्शल फायदे के लिए न करें। अचानक ही कुछ दोस्त दिवंगत सुशांत को उसके गानों पर डांस करके ट्रिब्यूट दे रहे हैं। मेरी विनती है कि इस तरह के पाखंड से दूर रहें। सुशांत के फैन्स से भी विनती है कि वे इसे लेकर विरोध जताएं।'

Sushant's onscreen dad angry over Harshad Chopda's paid tribute to the late actor: टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत के पिता का किरदार निभाने वाले ऐक्टर दीपक काज़िर केजरीवाल यह देखकर दुखी हैं कि ऐक्टर हर्षद चोपड़ा ने सुशांत को पेड (पैसे लेकर) ट्रिब्यूट दिया और उनके गानों पर डांस किया। उन्होंने कहा है कि अगर यह सच्ची श्रद्धांजलि तो फिर हर्षद को सारे पैसे डोनेट कर देने चाहिए।


पेड ट्रिब्यूट को लेकर हर्षद चोपड़ा पर बरसे सुशांत के ऑनस्क्रीन पिता, बोले- दान करो सारे पैसे

दीपक काज़िर ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी ज़िक्र किया। उन्होंने सुशांत की एक पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा, 'प्लीज, प्लीज सुशांत का नाम टीआरपी पाने या फिर किसी कमर्शल फायदे के लिए न करें। अचानक ही कुछ दोस्त दिवंगत सुशांत को उसके गानों पर डांस करके ट्रिब्यूट दे रहे हैं। मेरी विनती है कि इस तरह के पाखंड से दूर रहें। सुशांत के फैन्स से भी विनती है कि वे इसे लेकर विरोध जताएं।'



'जब सुशांत था तब तवज्जो नहीं दी और अब पैसे के लिए ड्रामा'
'जब सुशांत था तब तवज्जो नहीं दी और अब पैसे के लिए ड्रामा'

वहीं इस बारे में 'स्पॉटबॉय' से बात करते हुए दीपक काज़िर केजरीवाल ने कहा, 'मैं इस बात से खफा हूं कि आपने कभी सुशांत को उतनी तवज्जो नहीं दी और जब आपको कुछ पैसे दिए जा रहे हैं तो आप एक पॉप्युलर चैनल पर गणपति स्पेशल प्रोग्राम में यह ड्रामा कर रहे हैं। पर्सनली यह मुझे बहुत बुरा लगा, जिसके बाद उनके फैन्स मुझे ट्रोल कर रहे हैं। सवाल कर रहे हैं कि मैंने पहले क्यों सुशांत के बारे में नहीं बोला और अब बोल रहा हूं।'



'एक इंसान मर गया और आप उसके कट-आउट के साथ नाच रहे'
'एक इंसान मर गया और आप उसके कट-आउट के साथ नाच रहे'

दीपक काज़िर ने आगे कहा कि लोग पूछ रहे हैं वह हर्षद की परफॉर्मेंस को पेड ट्रिब्यूट क्यों कह रहे हैं। लेकिन उन्हें इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। दीपक काज़िर ने आगे कहा कि उन्हें इस चीज का सबसे बुरा लगा कि एक इंसान ऐसी रहस्यमय परिस्थितियों में मर गया और आप उस इंसान के गानों पर उसके ही कट-आउट के साथ नाच रहे हैं। हर्षद चोपड़ा ही नहीं चैनल वालों को भी समझना चाहिए था कि वे क्या कर रहे हैं।



सुशांत के नाम को कमर्शलाइज करने से आहत दीपक
सुशांत के नाम को कमर्शलाइज करने से आहत दीपक

दीपक काज़िर ने आगे कहा कि सोनू सूद भी उस प्रोग्राम का हिस्सा थे। पर वह यह जानते हैं कि उन्होंने जो कमाई की होगी वह जरूरतमंदों की मदद के लिए खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि वह हर्षद को टारगेट नहीं कर रहे हैं, बस सुशांत को टीआरपी के लिए कमर्शलाइज करने के पॉइंट को टारगेट कर रहे हैं। वह बोले कि अगर हर्षद चोपड़ा अपनी इस कमाई को दान कर देंगे तो वह उनसे माफी मांग लेंगे।



हर्षद चोपड़ा और सुशांत ने इस टीवी शो में साथ किया था काम
हर्षद चोपड़ा और सुशांत ने इस टीवी शो में साथ किया था काम

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत और हर्षद चोपड़ा ने टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' में भाई का किरदार निभाया था। इसी शो से सुशांत ने ऐक्टिंग की दुनिया में एंट्री की थी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Yzp9GV

Post a Comment

0 Comments