संजय दत्त को इस तरह चला लंग कैंसर का पता

ऐसा किसी के साथ भी न हो, लेकिन जब आप सोचते हैं कि सबकुछ ठीक चल रहा है, जिंदगी तभी आपके के लिए नई चुनौती ला देती है। ऐसा ही के साथ भी हुआ। वह कोरोना महामारी के खत्म होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे ताकि 'भुज', 'पृथ्वीराज', 'शमशेरा' और 'केजीएफ 2' के सेट्स पर जा सकें, तभी उन्हें कैंसर का पता चला। ऑक्सीजन लेवल था डाउन एक सोर्स ने ईटाइम्स को बताया, शनिवार 8 अगस्त को संजय को सांस लेने में तकलीफ हुई तो उन्होंने डॉक्टर्स से सलाह ली। वह परेशान थे कि कहीं उन्हें कोरोना तो नहीं हो गया। उन्होंने अपने ऑक्सीमीटर पर घर पर ही देखा कि उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया था। संजय को तब लीलावती अस्पताल बुलाया गया ताकि कोरोना चेक किया जा सके। उन्होंने डॉक्टर्स को बताया कि कोरोना टेस्ट करवा चुके हैं और रिजल्ट नेगेटिव आया था। फिर भी उन्हें लग रहा था कि कोरोना का इनफेक्शन तो नहीं हो गया। बहन के साथ गए थे हॉस्पिटल एक और सोर्स ने बताया, संजय अपनी बहन प्रिया दत्त और एक फ्रेंड के साथ आए थे। हॉस्पिटल में देखा गया कि उनके राइट लंग से सांस नहीं आ रही थी। एक सीटी स्कैन से पता चला कि उनके राइट लंग में कुछ फ्लूइड जमा है साथ ही दोनों लंग्स में कुछ घाव जैसा है। संजू पूछते रहे सवाल संजय को बताया गया कि ये बैक्टीरिया का इनफेक्शन हो सकता है, टीबी हो सकता है, हो सकता है ज्यादा एक्सर्साइज से हर्ट हो सकते हैं या कैंसर भी हो सकता है। फ्लूइड निकाल दिया गया, यह डेढ़ लीटर के आसपास था। इसके बात उन्हें 2 दिन अस्पताल में रहना पड़ा। जब संजू से कहा गया कि जो फ्लूइड निकला है उसे और जांच के लिए भेजना होगा, तो संजू कई सवाल पूछते रहे। ऐसे हुई कैंसर की पुष्टि एक और सोर्स ने बताया, संजय दत्त को बताया गया कि उन्हें PET स्कैन करवाना होगा। उनका PET स्कैन पूरा होने ही वाला था कि हिस्टोपैथोलॉजी डिपार्टमेंट को पता चला कि फ्लूइड में कैंसर सेल्स हैं। पीईटी स्कैन में भी कैंसर की पुष्टि हुई। हुई काउंसिलिंग उनकी बीमारी को लेकर तुरंत उनका एक काउंसिलिंग सेशन हुआ। इसके बाद उन्हें ऑन्कोलॉजिस्ट के पास भेजा गया जिसने उन्हें डिटेल में प्लान ऑफ ऐक्शन समझाया। इस स्टेज पर सर्जरी नहीं हो सकती, इसलिए कीमोथेरपी का ही रास्ता बचता है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DDGdV7

Post a Comment

0 Comments