सुशांत सिंह राजपूत ने आधी फीस लेकर की थी 'दिल बेचारा'

बॉलिवुड ऐक्टर की निधन के शॉक से उनके फैन्स अभी तक बाहर नहीं निकल सके हैं। अब तक सोशल मीडिया पर लोग सुशांत को याद कर रहे हैं। अब इस मामले की जांच को सौंप दी गई है। हालांकि इससे काफी पहले ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत के पास पैसे और काम की कमी थी। हालांकि बाद में यह बात सामने आई कि सुशांत के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी और इसके साथ ही वह कई टॉप फिल्ममेकर्स के साथ फिल्मों की बातचीत भी कर रहे थे। आधी फीस में की '' 'पिंक विला' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत के एक नजदीकी दोस्त ने उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि सुशांत ने इस फिल्म के लिए आधी फीस ली थी। दरअसल सुशांत सामान्य एक फिल्म के लिए 6-8 करोड़ रुपये मेहनताने के रूप में लेते थे लेकिन 'दिल बेचारा' के लिए उन्होंने 3 करोड़ से कुछ ही ज्यादा रुपये फीस के रूप में लिए थे। दोस्ती के खातिर आधी ली थी सुशांत ने फीस'दिल बेचारा' के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की यह पहली फिल्म थी। मुकेश छाबड़ा और सुशांत के बीच में काफी अच्छी दोस्ती थी। 'दिल बेचारा' फिल्म फंड की कमी के कारण 1 साल तक लटकी भी रही। इसलिए सुशांत ने जब देखा कि फिल्म की टीम काफी कठिनाई से काम कर पा रही है तो उन्होंने अपनी फीस भी आधी ही ली। हिट रही 'दिल बेचारा' सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' उनके निधन के बाद ऑनलाइन रिलीज की गई थी। इस फिल्म को ऑनलाइन और टीवी प्रीमियर पर जबरदस्त व्यूअरशिप मिली थी। इस फिल्म में सुशांत के ऑपोजिट संजना सांघी ने डेब्यू किया था और इसे काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lgmawL

Post a Comment

0 Comments