सुशांत की बहन की रिक्वेस्ट पर उसी दिन हुआ था पोस्टमॉर्टम?

के केस में रोजाना कुछ नई बातें सामने आ रही हैं। ने अब सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच शुरू कर दी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून को हुई थी और उसी दिन उनकी बॉडी का करा दिया गया था। इसके बाद बहुत सारे लोग पर सवाल उठा रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दबाजी में सुशांत की बॉडी की पोस्टमॉर्टम क्यों कराया। बहन और बहनोई की रिक्वेस्ट पर हुआ पोस्टमॉर्टम दरअसल सुशांत के मामले में यह सवाल इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि दिशा सालियन की आत्महत्या के मामले में उनकी डेड बॉडी का पोस्टमॉर्टम 11 जून को उनकी मौत के 2 दिन बाद कराया गया था। हालांकि इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम उनकी बड़ी बहन की रिक्वेस्ट पर उसी दिन कराया गया था। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि पोस्टमॉर्टम के समय सुशांत के बहनोई ओपी सिंह भी वहां मौजूद थे। रात में भी किया जा सकता है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर सचिन सोनावने ने बताया कि सुशांत की बहन और उनके बहनोई ओपी सिंह की रिक्वेस्ट पर ही उसी दिन पोस्टमॉर्टम किया गया था। पोस्टमॉर्टम पूरा होने में लगभग 90 मिनट लगे थे। डॉक्टर ने यह भी बताया ऐसा कोई नियम नहीं है जिसके तहत रात में पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सकता और मुंबई में रात में भी पोस्टमॉर्टम किए जाते हैं। डॉक्टरों की टीम से पूछताछ करेगी सीबीआई बता दें कि 5 डॉक्टरों की एक टीम ने कूपर हॉस्पिटल में सुशांत सिंह राजपूत की डेडबॉडी का पोस्टमॉर्टम किया था। अब सीबीआई की टीम इन 5 डॉक्टरों से भी पूछताछ कर सकती है। सुशांत के केस में इस बात पर भी सवाल उठाए गए थे कि आखिर सुशांत की बॉडी का पोस्टमॉर्टम कूपर हॉस्पिटल में ही क्यों किया गया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gqWqdG

Post a Comment

0 Comments