सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई, ईडी और अब नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो की जांच शुरू हो गई है। रिया ड्रग चैट के सामने आने बाद ईडी ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को फिर से समन भेजा है। इस बीच गुरुवार को रिया के घर पर उस वक्‍त हाई वॉल्‍टेज ड्रामा शुरू हो गया, जब मुंबई पुलिस के दो अध‍िकारी 'सुरक्षा' के मद्देनजर वहां पहुंचे। अध‍िकारियों को वहां मौजूद मीडियाकर्मी और लोगों ने घरे लिया, जबकि पुलिसकर्मियों ने भी मीडिया का रास्‍ता ब्‍लॉक कर दिया।

Mumbai Police Arrive at Rhea Chakraborty residence: रिया चक्रवर्ती के घर गुरुवार को उस वक्‍त खूब ड्रामा हुआ, जब वहां मुंबई पुलिस के अध‍िकारी पहुंचे। इस दौरान अध‍िकारियों ने मीडियाकर्मियों का रास्‍ता रोका और ठीक-ठीक सवालों का जवाब भी नहीं दिया।


रिया चक्रवर्ती के घर 'सुरक्षा' में पहुंची मुंबई पुलिस, जमकर हुआ हाई वॉल्‍टेज ड्रामा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई, ईडी और अब नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो की जांच शुरू हो गई है। रिया ड्रग चैट के सामने आने बाद ईडी ने रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को फिर से समन भेजा है। इस बीच गुरुवार को रिया के घर पर उस वक्‍त हाई वॉल्‍टेज ड्रामा शुरू हो गया, जब मुंबई पुलिस के दो अध‍िकारी 'सुरक्षा' के मद्देनजर वहां पहुंचे। अध‍िकारियों को वहां मौजूद मीडियाकर्मी और लोगों ने घरे लिया, जबकि पुलिसकर्मियों ने भी मीडिया का रास्‍ता ब्‍लॉक कर दिया।



पिता पहुंचे थे थाने, र‍िया ने इंस्‍टा पर क‍िया पोस्‍ट
पिता पहुंचे थे थाने, र‍िया ने इंस्‍टा पर क‍िया पोस्‍ट

इस पूरे मामले की शुरुआत गुरुवार को दिन चढ़ते ही तब हुई जब रिया के पिता इंद्रजीत सांताक्रूज थाने पहुंचे। घर के बाहर मीडिया और लोगों के जमावड़े से परेशान इंद्रजीत जब घर लौट रहे थे तो सोसाइटी की एंट्री पर उनसे मीडिया ने सवाल पूछना शुरू कर दिया। रिया ने इस घटना का एक वीडियो अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया और लिखा कि जिस तरह के हालात हैं, उनकी और उनके परिवार की जान को खतरा है।



पुलिस ने नहीं द‍िया सवालों का ठीक-ठीक जवाब
पुलिस ने नहीं द‍िया सवालों का ठीक-ठीक जवाब

रिया के इस इंस्‍टा पोस्‍ट के करीब आधे घंटे बाद ही मुंबई पुलिस के दो अध‍िकारी रिया के घर पहुंच गए। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने जब उनसे सवाल पूछा कि वो वहां क्‍यों आए हैं तो पुलिसवालों ने इसका सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया। दो में से एक पुलिसकर्मी रिया के घर के अंदर गया, जबकि दूसरे पुलिसकर्मी ने ग्रील लगाकर मीडिया का रास्‍ता ब्‍लॉक कर दिया।



पहले कहा- च‍िट्ठी देने आए, फ‍िर कहा- ले जाने आए हैं
पहले कहा- च‍िट्ठी देने आए, फ‍िर कहा- ले जाने आए हैं

जब पुलिसकर्मी से लगातार सवाल किया गया कि वह वहां क्‍यों आए हैं, तो पुलिसकर्मी ने पहले कहा कि वो इंद्रजीत चक्रवर्ती को ईडी के दफ्तर से आई चिट्ठी देने आए हैं। इस पर पुलिसकर्मी से पूछा गया कि चिट्ठी कहां है, आपके हाथ में तो कोई चिट्ठी नहीं है। इस पर पुलिसकर्मी ने पहले तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन फिर कहा कि वह रिया के पिता को ईडी दफ्तर ले जाने के लिए आए हैं।



सुरक्षा घेरे में ले गए ईडी दफ्तर
सुरक्षा घेरे में ले गए ईडी दफ्तर

बाद में एक और पुलिस अध‍िकारी वहां पहुंचे। तीनों रिया के पिता को घर से सुरक्षा घेरे में ईडी दफ्तर के लिए बाहर निकालते हुए भी देखा गया। रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को गुरुवार को ईडी दफ्तर में पेश होना है। इस पूरे घटनाक्रम में करीब 40 मिनट तक रिया के घर पर खूब ड्रामा हुआ।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Qr10hr