सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। सीबीआई की टीम पहली बार रिया से शुक्रवार को पूछताछ कर रही है। जब तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिलते, सीबीआई रिया को गिरफ्तार नहीं करेगी। यह भी कहा जा रहा है कि सीबीआई रिया को आगे भी कई बार पूछताछ के लिए बुला सकती है। लेकिन इन सब के बीच भी ऐक्शन में है और ड्रग ऐंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। ऐसे में सीबीआई के बाद नारकोटिक्स ब्यूरो भी रिया से सवाल-जवाब करने की तैयारी में है। ईडी अधिकारियों से मिले NCB की अधिकारी गुरुवार को मुंबई पहुंची NCB की टीम ने शुक्रवार को ईडी के अधिकारियों से मुलाकात की है। ईडी ने ही रिया का स्मार्टफोन क्लोन कर वॉट्सऐप चैट रीट्रिव किए, जिसमें ड्रग चैट का खुलासा किया। एनसीबी के अधिकारी शुक्रवार को ईडी अधिकारियों से मुलाकात के बाद सीधे अपने दफ्तर पहुंच गए हैं। नारकोटिक्स ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। रिया को समन भेजने की तैयारी में NCB इसी के साथ शुक्रवार को एनसीबी के अधिकारियों की मीटिंग भी शुरू हो चुकी है। इस मीटिंग में सुशांत केस में ड्रग ऐंगल की जांच के लिए आगे का प्लान ऑफ ऐक्शन तैयार किया जा रहा है। खबर है कि एनसीबी भी रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी में है। रिया के साथ ही मामले में शौविक चक्रवर्ती, जया साहा, सैमुअल मिरांडा को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। एनसीबी के कारण CBI ने दिखाई जल्दबाजी रिया चक्रवर्ती को 8वें दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके पीछे एक बड़ा कारण NCB की जांच है। दरअसल, नारकोटिक्स ब्यूरो ने ड्रग चैट सामने के बाद रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। ऐसे में सीबीआई को डर था कि यदि एनसीबी रिया को पहले पूछताछ कर लेती है या सबूत खंगालने के बाद गिरफ्तार कर लेती है तो सीबीआई की जांच पर इससे असर पड़ेगा। नारकोटिक्स की टीम गुरुवार को मुंबई पहुंची, जिसके बाद सीबीआई ने रिया को शुक्रवार सुबह-सुबह पूछताछ के लिए समन जारी कर दिया। रिया की गिरफ्तारी, NCB का केस है ज्यादा मजबूत रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, सीबीआई रिया की गिरफ्तारी के लिए तब तक आगे नहीं बढ़ना चाहती, जब तक कि उनके पास कोई पुख्ता सबूत नहीं लग जाते। लेकिन गिरफ्तारी की तलवार रिया के ऊपर नारकोटिक्स के केस में ज्यादा है। ड्रग चैट में जिस तरह ड्रग्स खरीदने की बात हुई है और यदि गौरव आर्या जो कथित तौर पर ड्रग्स भेजते थे तो वह ड्रग्स गोवा से मुंबई आया कैसे। NCB को यदि इन सवालों के जवाब और पुख्ता सबूत मिल जाते हैं तो रिया के साथ ही उनके भाई शौविक की गिरफ्तारी भी तय है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3b1BBnZ
0 Comments