'FIR में जल्द जोड़ा जाएगा सिद्धार्थ पिठानी का नाम'

केस में जांच के अधिकार क्षेत्र पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला देने वाला है। इसी के साथ आए दिन नए सुबूत मिलने के साथ केस और भी कॉम्प्लिकेटेड होता जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के फ्लैटमेट का नाम अब (को- कॉन्सपिरेटर) साजिशकर्ता के सहयोगी के रूप में दर्ज होगा। बयान बदल रहा है सिद्धार्थ पिठानी एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली लॉयर विकास सिंह का कहना है कि सिद्धार्थ पिठानी के बार-बार पलटी खाने से उन्हें लग रहा है कि यह सूइसाइड के लिए उकसाने का मामला नहीं बल्कि मर्डर है। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ का नाम जल्द ही FIR में ऐड किया जाएगा। रिया नहीं हैं सुशांत की नॉमिनी जब विकास से पूछा गया कि क्या रिया सुशांत की इंश्योरेंस पॉलिसी की नॉमिनी थीं? इस पर उन्होंने बताया कि भारतीय कानून के तहत लिव-इन में रहने वाला इंसान कानूनी उत्तराधिकारी नहीं हो सकता जब तक कि विल न की जाए। रिया के खिलाफ बिहार में रिपोर्ट दर्ज बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने और उनके परिवार के खिलाफ पटना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इससे पहले मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। रिया चक्रवर्ती ने केस मुंबई ट्रांसफर करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी है। बुधवार (आज) को इस पर फैसला आना है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iRrNzw

Post a Comment

0 Comments