Sushant Case Live: रिया चक्रवर्ती से ये खास सवाल पूछ सकती है CBI टीम

केस की जांच में जुटी सोमवार को चौथे दिन सुबह-सुबह 'वाटरस्‍टोन रिजॉर्ट' पहुंची है। यह वही रिजॉर्ट जहां सुशांत ने कथि‍त 'जादू-टोना' वाली पूजा के लिए दो दिन बिताए थे। सीबीआई की टीम रविवार को भी यहां पहुंची थी। रविवार को एक टीम देर शाम बांद्रा पुलिस थाने पहुंची थी, जबकि दिन में सुशांत के बांद्रा वाले फ्लैट पर दोबारा से क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। खबर यह भी है कि सीबीआई सोमवार को और उनके पति इंद्रजीत चक्रवर्ती को समन भेज सकती है। दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पूछताछ के लिए गेस्‍ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ प‍िठानी इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को लगातार तीसरे दिन सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। वह डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस पहुंच गए हैं। इसी गेस्‍ट हाउस में सीबीआई की टीम रुकी हुई है। सिद्धार्थ पिठानी 13 जून की रात और 14 जून की सुबह सुशांत के साथ ही थें। ऐसे उन्‍हें मुख्‍य गवाह मानकर पूछताछ कर रही है। सुशांत सिंह राजपूत के केस में सीबीआई टीम पूरी तेजी से अपनी जांच में लग गई है। मुंबई पहुंचते ही सीबीआई टीम ने मुंबई पुलिस ने जांच के डॉक्यूमेंट्स अपने हाथ में लेने के बाद केस से जुड़े लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। सीबीआई टीम पिछले 3 दिनों से सुशांत के कुक नीरज, स्टाफ दीपेश सावंत और फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से लगातार पूछताछ कर रही है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज, सिद्धार्थ और दीपेश के बयान में सीबीआई ने अंतर पाया है, जो मामले में शक को गहराता है। सीबीआई र‍िया से पूछेगी ये सवाल ताजा खबर के मुताबिक, सीबीआई टीम रिया चक्रवर्ती और उनके पिता को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। बता दें कि सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार को मुख्य आरोपी बनाया था। इसके बाद सीबीआई ने भी अपनी एफआईआर में रिया और उनके परिवार समेत श्रुति मोदी और सैमुएल मिरांडा को मुख्य आरोपी बनाया है। हमारे सहयोगी टाइम्‍स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई ने रिया से पूछताछ के लिए सवालों की लंबी लिस्‍ट बनाई है। ऐसे में यह पूछताछ लंबी और कई दिनों तक चल सकती है। पहले राउंड में सीबीआई रिया से ये सवाल करने वाली है: 1. सुशांत और आपके बीच ऐसा क्‍या हुआ कि 8 जून को आप उनके घर से चली गईं? 2. क्‍या सुशांत किसी बात को लेकर परेशान थे, यदि हां तो वो कौन सी बात थी? 3. सुशांत की मौत यानी 14 जून के दिन रिया कहां थीं और क्‍या कर रही थीं? 4. सुशांत किस तरह की दवाइयां ले रही थीं, क्‍या उन्‍होंने सुशांत को कोई दवा सुझाई थी? 5. क्‍या आपने सुशांत की किसी डॉक्‍टर से मुलाकात करवाई थी? 6. सुशांत हिंदुजा अस्‍पातल में भर्ती क्‍यों हुए थे? 7. क्‍या आपने सुशांत की फैमिली को यह जानकारी दी कि उनकी तबीयत खराब है? 8. क्‍या आपने सुशांत के साथ कोई फिल्‍म साइन की थी? 9. क्‍या आपके पिता ने सुशांत को कोई दवा लेने के लिए कहा था? 10. क्‍या सुशांत के पैसों से जुड़े सारे निर्णय आप ले रही थीं? 11. सुशांत के साथ आपका रिश्‍ता कैसा था? 12. क्‍या आपने सुशांत की सेहत के लिए कोई पूजा करवाई थी? 13. क्‍या सुशांत की मौत के बाद आपने सुशांत की फैमिली को फोन किया? 14. क्‍या आप सुशांत की मौत के बाद उनके घर गईं? 15. आप कूपर अस्‍पताल के मुर्दा घर क्‍या करने गई थीं? 16. आपसे मुंबई पुलिस ने कितनी बार पूछताछ की? वॉटरस्टोन रिजॉर्ट में पहुंची सीबीआई टीमसुशांत केस की जांच कर रही सीबीआई टीम मुंबई के वॉटरस्टोन रिजॉर्ट में पहुंच गई है। इस रिजॉर्ट में सुशांत 2 महीने तक कथित तौर पर कोई स्प्रिचुअल थैरेपी लेने के लिए रुके थे। यह रिजॉर्ट मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में पड़ता है। रिया से ये सवाल पूछ सकती है सीबीआईसुशांत का केस इंवेस्टिगेट कर रही टीम रिया चक्रवर्ती से उन परिस्थितियों पर सवाल पूछ सकती है जबकि वह सुशांत की मौत से एक हफ्ते पहले 8 जून को उनका घर छोड़कर गई थीं। टीम रिया से यह भी पूछेगी कि क्या सुशांत उस समय किसी खास तनाव से गुजर रहे थे या वह कुछ दवाइयां ले रहे थे? टीम रिया से उन दवाइयों की जानकारी भी ले सकती है जो सुशांत सिंह राजपूत ले रहे थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32hrw25

Post a Comment

0 Comments