Sushant Case Live: स‍िद्धार्थ पिठानी और सुशांत के स्‍टाफ से हो सकती है पूछताछ

के केस की कमान के हाथ में आते ही इसकी जांच तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। पहले ही दिन सीबीआई की टीम इस केस को लेकर काफी फुर्ती में दिखाई दी है। अब सीबीआई जांच के दूसरे दिन भी टीम कुछ अहम लोगों से पूछताछ के साथ ही गहरी छानबीन कर सकती है। माना जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई घटनास्थल पर मौजूद रहे लोगों सिद्धार्थ पिठानी, संदीप सिंह और महेश शेट्टी से पूछताछ कर सकती है। इसके साथ ही सीबीआई की टीम सुशांत के अपार्टमेंट में जाकर डमी टेस्ट करने की तैयारी भी कर रही है। फरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे सबूतों की जांच, सिद्धार्थ पिठानी से होगी पूछताछसुशांत केस की जांच के दूसरे दिन सीबीआई टीम फरेंसिक एक्सपर्ट्स से सबूतों की जांच करा सकती है। इसके अलावा सीबीआई की टीम के अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है। माना जा रहा है कि अब सीबीआई की टीम सुशांत के स्टाफ और सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के लिए समन दे सकती है। गेस्ट हाउस पहुंची सीबीआई की टीम सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच कर रही टीम मुंबई के सांताक्रूज स्थिति गेस्ट हाउस में पहुंच गई है। सुशांत के केस की जांच करने वाली सीबीआई टीम इसी गेस्ट हाउस में ठहरी हुई है। अभी तक क्या हुआ? पहले दिन सीबीआई ने सुशांत की केस डायरी, आत्महत्या से जुड़े सबूत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को अपने कब्जे में लिया है और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज से घंटों लंबी पूछताछ की है। शुक्रवार सुबह सबसे पहले सीबीआई सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए ले गई। उनसे 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई। सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की है। सीबीआई की एक टीम ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्‍तावेज ले लिए हैं। दिशा सालियन के मौत की भी जांच करेगी 'टाइम्‍स नाऊ' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई की टीम सुशांत की एक्‍स मैनेजर दिशा सालियन के केस भी जांच करेगी। सीबीआई यह पता लगाने की कोश‍िश करेगी कि सुशांत की मौत का दिशा की मौत से कोई कनेक्‍शन तो नहीं है। यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि दिशा की मौत से सुशांत बहुत परेशान थे। ऐसे में सीबीआई के मन में भी यही सवाल है कि कहीं दोनों केस आपस में जुड़े हुए तो नहीं हैं। अटॉप्‍सी करने वाले पांचों डॉक्‍टरो से भी होगी पूछताछ सीबीआई के हाथ सुशांत की अटॉप्‍सी रिपोर्ट आ गई है, तो अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि जांच टीम उन पांचों डॉक्‍टरों से पूछताछ करेगी, जिन्‍होंने सुशांत का पोस्‍टमॉर्टम किया था। सुशांत के पीएम रिपोर्ट को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, क्‍योंकि इसमें मौत के वक्‍त का जिक्र नहीं है। इसके अलावा सुशांत की लाश का कोरोना टेस्‍ट भी नहीं किया गया था। रिया चक्रवर्ती भी 15 तारीख को कूपर अस्‍पताल पहुंची थी, जबकि उनके पास इसका क्‍लीयरेंस नहीं था। ऐसे में डॉक्‍टरों से यह भी पूछा जाएगा कि अटॉप्‍सी र‍िपोर्ट आने से पहले रिया 45 मिनट तक वहां क्‍या कर रही थीं। डीसीपी दहिया से होगी पूछताछ सीबीआई की टीम जहां एक ओर कुक नीरज और हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की, वहीं खबर है कि अब डीसीपी दहिया से पूछताछ होगी। डीसीपी परमजीत दहिया को सुशांत के जीजा ओपी सिंह ने फरवरी महीने में मेसेज कर बताया था कि सुशांत की जान को खतरा है। हालांकि, तब उन्‍होंने इस पर उनके लिख‍ित श‍िकायत देने को कहा था। इसी बीच सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी फॉरेंसिक टीम के हवाले कर दी गई है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QcpzP3

Post a Comment

0 Comments