ड्रग्स चैट सामने आने के बाद बॉलिवुड की कई बड़ी ऐक्ट्रेसेज पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का शिंकजा कसता जा रहा है। इन ऐक्ट्रेसेज में एक नाम का भी है। एनसीबी की टीम ने शनिवार को सारा अली खान से करीब 4 घंटे पूछताछ की। इस दौरान सारा ने ड्रग्स लेने की बात से साफ मना कर दिया और सिर्फ सिगरेट पीने की बात को कुबूल किया। इसके अलावा सारा ने कहा कि पार्टीज में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे। सारा ने रिया के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सारा ने फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया था। एक नजर डालते हैं एनसीबी के चार घंटे के सवाल में सारा ने क्या जवाब दिएः -सारा अली खान करीब 1 बजे एनसीबी की पूछताछ में शामिल होने के लिए पहुंची थीं। सारा को एनसीबी के जोनल ऑफिस एक्सचेंज बिल्डिंग बुलाया गया था। -सारा अली खान से एनसीबी के छह अधिकारियों ने पूछताछ की। -एनसीबी की टीम ने सारा अली खान को NDPS ऐक्ट की जानकारी दी। -एनसीबी की टीम ने सारा अली खान से ड्रग्स लेने की बात पूछी तो उन्होंने कहा कि ड्रग्स कभी नहीं लिया। -सारा अली खान ने एनसीबी के सामने सुशांत के साथ थाईलैंड ट्रिप पर जाने की बात स्वीकार की। -सारा अली खान ने कहा कि पार्टीज में ड्रिंक्स सर्व किए जाते थे। -एनसीबी की पूछताछ के दौरान सारा अली खान ने सुशांत के फार्महाउस जाने की बात कुबूल की। -सारा अली खान ने कहा फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत के साथ सिर्फ सिगरेट पी थी। -रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ के दौरान कहा था कि सारा ने सुशांत के साथ फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स का हाई डोज लिया था। -आईलैंड वाली पार्टी में बोटमैन ने भी सारा अली खान और सुशांत के द्वारा गांजा सेवन की बात कही थी। -एनसीबी सारा अली खान के जवाब से संतुष्ट नहीं है, क्योंकि उनके खिलाफ दो लोगों के बयान जो ड्रग्स लेने की तस्दीक करते हैं। -एनसीबी ने सारा अली खान का बयान लिखित रूप में दर्ज किया। -एनसीबी की टीम ने सारा अली खान से करीब 4 घंटे पूछताछ की और वह करीब 6 बजे अपने घर निकल गईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RZrMho
0 Comments