सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग ऐंगल सामने आने के बाद में बढ़ते ड्रग्स के चलन पर काफी चर्चा हो रही है। इस मुद्दे पर बेबाक टिप्पणी कर रही हैं। हाल में उन्होंने इस पर काफी बात करते हुए कहा है कि बॉलिवुड के बड़े नाम ड्रग अब्यूज में शामिल हैं और 99 पर्सेंट बॉलिवुड के लोग ड्रग्स लेते हैं। कंगना के इस बयान पर ने एक सख्त बयान दिया है। दरअसल मशहूर वकील महेश जेठमलानी ने कंगना के 99 पर्सेंड बॉलिवुड के ड्रग अडिक्ट होने के बयान पर फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। इस पर रवीना टंडन सोशल मीडिया पर लिखा, 'पूरी दुनिया में 99 पर्सेंट जज, राजनेता, बाबू, अधिकारी, पुलिस वाले भ्रष्ट हैं। यह बयान सभी पर लागू नहीं होता। लोग बेहद अक्लमंद हैं। वे अच्छे और बुरे में फर्क कर सकते हैं। कुछ बुरे लोग पूरी दुनिया को खराब नहीं कर सकते। ठीक इसी तरह हमारी इंडस्ट्री में भी अच्छे और कुछ बुरे लोग हैं।' फिल्ममेकर ने भी इस बात पर ताज्जुब जताया कि कोई भी कंगना के इस बयान का विरोध नहीं कर रहा है। उन्होंने लिखा, 'हालांकि मैं भी आपकी तरह ही इसी इंडस्ट्री का हिस्सा हूं लेकिन मैं उतना ही चकित हूं जितनी आप...और उनकी खामोशी के कारण ही उन्हें रेपिस्ट, किलर्स, माफिया और न जाने क्या-क्या कहा जाएगा।' बता दें कि इससे पहले भी कंगना ने यह आरोप लगाया था कि फिल्म इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम ड्रग अब्यूज में घिरे हुए हैं। उन्होंने अपने खुद के अनुभव साझा करते हुए कहा था कि जब वह नाबालिग थीं तो उनके मेंटॉर उन्हें ड्रग्स देते थे ताकि वह पुलिस के पास शिकायत नहीं कर सकें। उन्होंने कहा कि सफल होने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के पार्टियों में ड्रग्स की चौंकाने वाली दुनिया देखी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lI58ba