की मौत किस वजह से हुई इसकी जांच CBI कर रही है। वहीं AIIMS की फरेंसिक टीम की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील का आरोप है कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उन्हें गला घोंटकर मारा गया है। विकास सिंह के नाम से बने ट्विटर अकाउंट पर भी इस बात का जिक्र है। इसमें लिखा है कि सीबीआई आत्महत्या के लिए उकसाने को मर्डर में बदलने में देर कर रहा है इस बात से फ्रस्टेशन बढ़ रहा है। हालांकि यह अकाउंट वेरिफाइड नहीं है लेकिन सुशांत के परिवार के लोग इसे फॉलो कर रहे हैं। वहीं डॉक्टर का कहना है कि वकील का बयान गलत है। अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। वकील का दावा काफी पहले भेजी थी फोटो सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने पहले आरोप लगाया था सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया गया है। इसके बाद उन्होंने मर्डर का आरोप लगाया। इस मामले की जांच चल रही है इस बीच वकील विकास सिंह का कहना है कि यह सूइसाइड नहीं बल्कि मर्डर है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह का कहना है कि एम्स के डॉक्टर को उन्होंने सुशांत की तस्वीर भेजी थी जिसे देखकर उन्होंने कहा था कि यह मर्डर लग रहा है। यह बात कन्फर्म नहीं है कि एम्स के डॉक्टर की विकास सिंह से बात हुई या नहीं लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, विकास सिंह का दावा है कि उन्होंने काफी पहले सुशांत की तस्वीरें भेजी थीं, जिसको देखकर एम्स के डॉक्टर ने कहा था कि 200 फीसदी गला घोंटकर हत्या का मामला है न कि सूइसाइड। डॉक्टर ने कहा, अभी पूरी नहीं हुई जांच वहीं एम्स के डॉ. सुधीर गुप्ता का कहना है कि वकील विकास सिंह का बयान सही नहीं। हत्या या खुदकुशी के बारे में अभी साफ-साफ नहीं कहा जा सकता है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है। गर्दन पर निशान से साफ नहीं कहा जा सकता कि हत्या है या आत्महत्या। CBI की तरफ से नहीं आया है कोई बयान सुशांत की मौत के बाद उनके परिवार ने बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया था। शुरुआत में उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने पर शक था लेकिन परिवार ने कुछ और परिस्थितियों को देखने के बाद इसे हत्या बताया। वहीं सोशल मीडिया पर सुशांत के फैन्स इसे हत्या मान रहे हैं। कई तरह की कहानियां भी वायरल हैं। परिवार एम्स की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं सीबीआई की तरफ से ऑफिशली कोई बयान नहीं आया है। NCB कर रहा है ड्रग ऐंगल पर जांच इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के ऐंगल से ईडी जांच कर रहा था इसी बीच ड्रग चैट सामने आने पर NCB भी जांच में शामिल हो गया। एनसीबी के हाथ अब तक कई बड़े सबूत लग चुके हैं। ड्रग्स के तार बॉलिवुड में कई बड़े सिलेब्स से जुड़े होने की खबर आ रही है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं रकुलप्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cy7dT0
0 Comments