सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीब रहने वालों में से एक सैमुएल हाओकिप भी हैं, जो ऐक्टर की लाइफ में अपनी खास जगह रखते थे। सैमुअल ने सुशांत को लेकर बॉम्बे टाइम्स से हुई बातचीत में उन्होंने कई बातें बताई। रिया चक्रवर्ती ने अपने हालिया टीवी इंटरव्यू में थाइलैंड ट्रिप की चर्चा की और बताया कि ऐक्टर ने इस ट्रिप पर 70 लाख रुपये खर्च किए थे। मैं उस ट्रिप पर नहीं गया था, लेकिन उसमें 7 लोग थे जो इस ट्रिप पर गए थे जिनमें कुशाल (झावेरी), सिद्धार्थ गुप्ता, सारा अली खान, सुशांत, अब्बास, मुश्ताक और साबिर अहमद शामिल थे। लेकिन मैं सुशांत के साथ 'दिल बेचारा' के लिए पैरिस जरूर गया था और यह ट्रिप शानदार था। सेट पर वह फिल्म के खयालों में खोए रहते, जो कि एक ऐसे लड़के की कहानी थी जो एक सीरियस बीमारी से जूझ रहा था। वर्ना वह बहुत खुश रहते थे। उन्होंने हमारे लिए पैरिस की सीमा से सटे रहने का इंतजाम करवाया था ताकि वह वहां घूम सकें और इंजॉय कर सकें। पिछले कुछ दिनों में दो चीजें सामने आईं, जिसमें से एक संदीप सिंह है जो खुद को सुशांत का सबसे करीबी दोस्त बता रहे और उन्होंने ऐक्टर की मौत पर सबसे पहले पहुंचने से लेकर अंतिमक्रिया तक में आगे रहे। दूसरी बात जो सामने आ रही है उसमें सुशांत के ड्रग्स लेने की बातें सामने आई हैं, जिसकी वजह से NCB (Narcotics Control Bureau) भी केस की जांच में जुटी है। मैं वहां से जून 2019 को निकल गया था और चब तक सुशांत का ड्रग्स से कोई लेना-देना नहीं था। हमने सिगरेट और शराब वाली पार्टियां अक्सर किया करते थे। हम सुशांत के साथ रह रहे थे। वह एक बार हमें बेवकूफ बना सकते थे, लेकिन हर बार नहीं। यदि वह कुछ छिपाते और करते तो हम बेवकूफ नहीं हैं कि हमें समझ नहीं आता। जहां तक संदीप की बात है तो मैंने सुशांत के मुंह से उनके बारे में कभी नहीं सुना और उस दौरान कभी वह घर पर भी नहीं आया। इनफैक्ट सुशांत के साथ मैं केवल घर पर ही नहीं रहता था बल्कि सेट पर भी जाता था और कई बार एक दिन में दो शिफ्ट होते थे, लेकिन उन्होंने कभी उनके बारे में बात नहीं की। मैंने देखा है कि कई मीडिया हाउस संदीप के बारे में कह रहा तो मुझे लगा कि हो सकता है कि वह उनका कोई पुराना दोस्त हो। रिया के इंटरव्यू के बाद, सुशांत की प्राइवेट लाइफ को लेकर लोगों ने खुद को बांटना शुरू कर दिया। यहां तक कि मीटू वाले आरोप को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने लगी। इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? पूरा देश और अलग-अलग देशों से कई ग्रुप्स सुशांत के असमय मौत को लेकर ट्रांसपैरंट जांच की मांग कर रही है। मुझे उम्मीद है कि सबकुछ सामने आएगा। पूरी #MeToo कॉन्ट्रोवर्सी ने सुशांत पर असर डाला था। यह सब वहीं से शुरू हुआ, टीम में हममें से सभी लोग यह महसूस करते थे। उनके लिए इसे लेकर नेगेटिव रिऐक्शंस और सोशल मीडिया पर ट्रोल को हैंडल करना बेहद मुश्किल था। रिया के इंटरव्यू को लेकर आप क्या महसूस करते हैं? मुझे लगता है कि उनसे कुछ जरूरी सवाल नहीं पूछे गए। मेरा भी अपना अलग अनुभव है, क्योंकि मैंने उनके साथ काफी ट्रैवल किया है। केप्री हाइट्स छोड़ने से पहले क्या आप सुशांत के टच में रहे? नहीं, मैं नहीं था। इसके बाद मेरी उनसे सिर्फ एक बार बात हुई थी। इसी साल जनवरी में मैंने उनसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की थी। मैं उनके साथ कुछ समय रहा था तब मुझे लगा कि वह पकड़ा जा सकता है। मैंने उन्हें मेसेज भेजा जिसपर सिंगल टिक मार्क दिखते रहे और इसका मतलब है कि उन्होंने अपना नंबर चेंज कर लिया था। मैंने फिर वही मेसेज रिया को भेजा था, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद मैंने इस बात को वहीं छोड़ दिया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lMsaxG
0 Comments