कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए खूब चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया से हमेशा खुद को दूर रखने वाली कंगना सुशांत सिंह राजपूत के लिए फैन्स की दुआओं से प्रेरित हो गईं और हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एंट्री मार ली। अब कंगना खुलकर अपनी बात अपने फैन्स के सामने रख रही हैं, भले वह इंडस्ट्री और वहां के लोगों के खिलाफ ही क्यों न हो। पिछले दिनों कंगना ने ट्वीट कर कह दिया कि शिव सेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है? इसके बाद रेणुका शहाणे ने उन्हें ट्विटर पर ही जवाब भी दिया था और अब एक बार फिर कंगना ने उन्हें रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया है। दरअसल कंगना रनौत बॉलिवुड में नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत को लेकर लगातार बोलती आ रही हैं रही हैं। बीते दिनों ऐक्ट्रेस ने सुरक्षा मिलने के नाम पर कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से ज्यादा खतरा है। कंगना ने अपने आरोप में कहा कि शिवसेना लीडर संजय राउत ने उन्हें मुंबई वापस न लौटने की धमकी दी है। बता दें कि कंगना इस वक्त अपने होमटाउन में हैं। कंगना ने ट्वीट किया है, शिव सेना लीडर संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और मुझसे कहा है कि मुंबई वापस न आऊं, मुंबई की गलियों में आजादी ग्रैफिटी और अब खुली धमकी, मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जैसी फीलिंग क्यों दे रहा है? कंगना के इस डर का जवाब ऐक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने दिया। उन्होंने लिखा, 'डियर कंगना, मुंबई वह शहर है, जहां पर आपका बॉलिवुड स्टार बनने का सपना पूरा हुआ है। ऐसे में हर कोई आपसे इस अद्भुत शहर के लिए कुछ सम्मान की उम्मीद रखेगा। यह काफी दुखद है कि मुंबई की तुलना आपने पीओके के साथ कैसे की।' अब कंगना ने भी रेणुका शहाणे के इस ट्वीट का जवाब अपने जाने-पहचाने अंदाज में दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'प्रिय रेणुका जी, किसी जगह के गलत प्रशासन की निंदा करने का मतलब उस स्‍थान की निंदा करना कबसे हो गया? मुझे यकीन नहीं हो रहा कि आप भी खून के प्यासे गिद्ध की तरह इंतजार कर रही थीं कि मेरे मांस का एक टुकड़ा मिल जाए। आपसे मुझे बेहतर की उम्‍मीद थी।' बता दें कि बीते दिनों कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें बॉलिवुड के ड्रग लिंक के बारे में काफी कुछ पता है। वह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मदद करना चाहती हैं लेकिन उन्हें सुरक्षा चाहिए। इस पर बीजेपी लीडर राम कदम ने महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट करके सवाल उठाया था। इस पर कंगना ने जवाब दिया था कि वह सेंटर या हिमाचल प्रदेश से सुरक्षा चाहती हैं। मुंबई पुलिस से उन्होंने डर बताया था। रिपोर्ट्स हैं कि संजय राउत ने 'सामना' में लिखा कि मुंबई में रहते हुए कंगना का ऐसा कहना शर्मनाक है। राउत ने लिखा है, हम उनसे रिक्वेस्ट करते हैं कि कृपया मुंबई न आएं। यह मुंबई पुलिस की बेइज्जती है। गृह मंत्रालय को इस पर ऐक्शन लेना चाहिए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QSJa77