दीपिका पादुकोण ने मानी चैट की बात, ड्रग्स के सवालों का नहीं दे रहीं जवाब

केस में और उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से की टीम पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में दीपिका ने यह स्वीकार किया है कि करिश्मा से उनकी चैट हुई थी। हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। बताया जा रहा है कि दीपिका ने यह भी माना है कि वह एक खास तरह का सिगरेट पीती हैं लेकिन ड्रग्स नहीं लेती हैं। आमने-सामने बैठाकर हुई पूछताछ दीपिका की मैनेजर करिश्मा से शुक्रवार को भी पूछताछ हुई थी और इस दौरान उन्होंने सिगरेट पीने की बात स्वीकार की थी लेकिन ड्रग्स लेने से इनकार किया था। दीपिका और करिश्मा के बीच 28 अक्टूबर 2017 का चैट सामने आया है जिसके बारे में दीपिका ने यह स्वीकार किया है वह उनके ही चैट हैं। हालांकि जब दोनों को आमने-सामने बैठाकर ड्रग चैट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे लोग ड्रग्स नहीं बल्कि डूप लेते हैं जो एक अलग तरह का सिगरेट होता है जिसमें कई चीजें भरी होती हैं। गोल-मोल जवाब दे रहीं दीपिका, कई सवालों पर चुप्पीबताया जा रहा है कि एनसीबी की टीम ने जब चैट में इस्तेमाल किए गए हैश और वीड शब्दों के बारे में पूछा तो दीपिका ने इस पर गोल-मोल जवाब दिए हैं। दीपिका ने यह तो माना है कि डूप (सिगरेट) पीती हैं लेकिन क्या इसमें ड्रग्स भी होता है, इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली है। बयान हुए दर्ज, श्रद्धा और सारा से भी हो रही पूछताछ आमने-सामने बैठाकर दीपिका और करिश्मा की पूछताछ खत्म हो गई है। टीम ने दोनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि दीपिका से एक बार फिर भी पूछताछ हो सकती है। ड्रग चैट में श्रद्धा कपूर और सारा अली खान का भी नाम सामने आया था। इसके बाद शनिवार को इन दोनों से भी एनसीबी की टीम पूछताछ कर रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/332yJ7J

Post a Comment

0 Comments