'Taarak Mehta...' fame Jennifer Mistry's emotional farewell to Gurucharan Singh, Neha Mehta: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अब सुनैना फौजदार के रूप में नई मिसेज तारक और बलविंदर सिंह सूरी के रूप में नए मिस्टर सोढ़ी मिल गए हैं, लेकिन पुराने लोगों की कमी फैन्स को बहुत खल रही है। 'तारक मेहता...' में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले करने वालीं जेनिफर मिस्त्री भी गुरचरण सिंह और नेहा मेहता के शो छोड़ने से दुखी हैं।
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले कुछ दिनों से अपने दो मुख्य कलाकारों द्वारा शो छोड़ने की वजह से चर्चा बटोर रहा है। मिस्टर सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरचरण सिंह और मिसेज अंजलि तारक मेहता यानी नेहा मेहता ने शो को अलविदा कह दिया। इस खबर ने उनके फैन्स को करारा झटका दिया। दोनों के शो छोड़ने से दुखी जेनिफर मिस्त्री यानी मिसेज सोढ़ी ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम पर दोनों को-स्टार्स के लिए एक इमोशनल नोट लिखा और साथ बिताए खुशहाल लम्हों की तस्वीरें भी शेयर कीं।
'दिलों में रहेंगे गुरचरण सिंह और नेहा मेहता'
नोट में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने लिखा, 'सिर्फ एक चीज को कभी नहीं बदलती वह है बदलाव। फिर चाहे बदलाव अच्छा हो या बुरा, हमें स्वीकार करना पड़ता है। बहुत से फैन्स मुझे गुरचरण सिंह (सोढ़ी) और नेहा मेहता (अंजलि) के बारे में मेसेज कर रहे हैं। आज (1 सितंबर 2020) के एपिसोड को देखकर आपमें से ज्यादातर लोग समझ ही गए होंगे कि अब वे दोनों हमारे साथ काम नहीं कर रहे है। शो छोड़ने की वजह चाहे जो भी हो, हमें उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए। वे हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। मैं उन्हें आगे लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं।'
नए 'मिस्टर सोढ़ी' और नई 'मिसेज तारक मेहता' का जोरदार स्वागत
इसके बाद जेनिफर मिस्त्री ने सुनैना फौजदार और बलविंदर सिंह सूरी का 'तारक मेहता...' में स्वागत किया और लिखा, 'अब हम 'तारक मेहता' की फैमिली में आए दो नए सदस्यों बलविंदर सिंह सूरी और सुनैना फौजदार का स्वागत करते हैं। वेलकम बल्लू जी और सुनैना।'
इन कारणों से गुरचरण और नेहा ने छोड़ा 'तारक मेहता...'
बता दें कि गुरचरण सिंह ने पिता की बिगड़ती सेहत के कारण शो छोड़ा। हाल ही उनके पिता की सर्जरी हुई थी और उन्हें परिवार की ज़रूरत थी। वहीं नेहा मेहता को लेकर खबर है कि शो के प्रॉडक्शन हाउस के साथ उनके कुछ मतभेद थे, जिस कारण उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया। वह 12 साल से शो का हिस्सा थीं। हाल ही बॉम्बे टाइम्स के साथ बातचीत में नेहा मेहता ने माना था कि प्रॉडक्शन हाउस के साथ उनके कुछ मतभेद थे, लेकिन कई बार चुप रहना ही जवाब होता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gOKp1F
0 Comments