बेटे को याद कर इमोशनल हुईं मलाइका अरोड़ा, पोस्ट पढ़कर गीली हो जाएंगी आंखें

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और होम क्वॉरंटीन हैं। ऐक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी थी। अब उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है, जिसमें वह अपने बेटे को काफी मिस कर रही है। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव होने के चलते मलाइका अरोड़ा अपने बेटे से नहीं मिल पा रही हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर मलाइका अरोड़ा सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें उनका बेटा अरहान खान और उनका डॉगी घर की दीवार के दूसरी तरफ से देख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ मलाइका अरोड़ा ने लिखा, 'प्यार सीमाओं को नहीं जानता। सोशल डिस्टेंसिंग और सेल्फ क्वॉरंटीन के साथ भी हमने एक दूसरे को देखने का तरीका निकाल लिया, एक दूसरे से बात करने का तरीका निकला लिया। जबकि मेरा दिल टूट जाता है कि मैं कुछ दिन और अपने दोनों बच्चों को गले नहीं लगा पाऊंगी। उनके प्यारे से चेहरे मुझे ताकत और एनर्जी देते हैं।' मलाइका अरोड़ा ने शेयर की थी यह स्टोरी इससे पहले मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर लिखा, 'कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी।' मलाइका अरोड़ा की इस पोस्ट से पता चलता है कि वह आइसोलेशन से परेशान हो चुकी है। अर्जुन कपूर भी निकले थे कोरोना पॉजिटिव बता दें कि मलाइका अरोड़ा से पहले उनके कथित बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी दी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2DZgRRJ

Post a Comment

0 Comments