पायल घोष फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के खिलाफ रेप के आरोप दर्ज करवा चुकी हैं। पायल ने अब एक ट्वीट करते हुए कहा है कि बताया कि अपने एक पुराने इंटरव्यू में वह अनुराग कश्यप के खिलाफ ये बातें बता चुकी थीं, लेकिन उस पोर्टल को फिल्ममेकर से परमिशन चाहिए था। उन्हों ने अपने इस ट्वीट में अपने हत्या होने की आशंका जताई है। पायल घोष ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'मिस्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ मैंने एक जानेमाने पोर्टल को इस घटना से जुड़ा एक इंटरव्यू दिया था और बाद में मुझे पता चला कि उन्हें इसके लिए खुद कश्यप से परमिशन चाहिए थी। भारत, यदि मैं छत से लटकी हुई पाई जाती हूं तो याद रखिए कि मैंने सुसाइड नहीं की होगी। #MeToo.' बता दें कि अनुराग कश्यप के खिलाफ सेक्शुअल मिसकंडक्ट के आरोप लगाने वाली पायल घोष ने उनके ख‍िलाफ रेप की श‍िकायत दर्ज करवाई है। मंगलवार को वकील के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची ऐक्‍ट्रेस ने लिख‍ित श‍िकायत में डायरेक्‍टर के ख‍िलाफ कई अन्‍य गंभीर आरोप लगाए हैं। ऐक्ट्रेस के वकील ने बताया कि अनुराग के खिलाफ IPC के सेक्शन 376, 354, 341, 342 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। वह सोमवार को शिकायत दर्ज कराने गई थीं उस वक्त उनकी कंप्लेंट दर्ज नहीं हो सकी थी। रिपोर्ट्स थीं कि ऐसा इसलिए हुआ कि पुलिस स्टेशन में महिला पुलिस नहीं थी और तय नहीं हो पा रहा था कि किस स्टेशन का मामला है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/360VZVB