बॉलिवुड ऐक्टर के दोस्तों ने प्रधानमंत्री से न्याय के लिए अनुरोध किया है। ऐक्टर के दोस्त स्मिता पारेख और नीलोत्पल मृणाल ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि सीबीआई को मामले के अपने हाथ में लिए इतना समय बीत जाने के बाद अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। फैमिली के वकील ने जताई नाराजगी सुशांत केस में हो रही एनसीबी जांच के बारे में बात करते हुए सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा था कि पूरा ध्यान ड्रग्स मामले की ओर लगाया जा रहा है। आखिर ये मामला किस दिशा में जा रहा है और जिस स्पीड से केस चल रहा है, मैं उससे खुश नहीं हूं। दूसरी ओर, सुशात के दोस्तों ने अब सोशल मीडिया के जरिए पीएम मोदी से न्याय के लिए अनुरोध किया है। सुशांत के लिए निष्पक्ष न्याय की मांग सुशांत सिंह राजपूत की दोस्त स्मिता पारेख ने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमने सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय के लिए दुनिया भर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएमओ से अपील की थी। सर यह आपकी नाक के नीचे नृशंस हत्या है। हम भारत के लोग सुशांत सिंह राजपूत के लिए निष्पक्ष न्याय चाहते हैं। पूरे विश्व को आपसे बहुत उम्मीदे हैं।' ऐक्टर के घर पर लगाया बैनर सुशांत सिंह राजपूत के एक और दोस्त नीलोत्पल मृणाल ने उनके घर के बाहर ऐक्टर का बैनर चिपकाया जहां वह मृत पाए गए थे। दोस्त ने पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। बैनर पर कई मैसेज लिखे हैं। एनसीबी ने इन ऐक्ट्रेसेज से पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रहा है। ऐक्टर की टैलंट मैनेजर जया शाहा से पूछताछ के दौरान ड्रग्स जांच में कई ऐक्ट्रेसेज (दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर) के नाम सामने आए। अब उनसे पूछताछ की गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2RYmdzW
0 Comments