सुशांत की भांजी मल्लिका ने पोस्ट की 'मामा' के साथ पुरानी तस्वीर और फज का वीडियो

के फैन्स और घरवाले उनके लिए न्याय की मांग लगातार कर रहे हैं। सुशांत की भांजी मल्लिका भी सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं। वह अपने 'गुलशन मामा' की यादें और उनके डॉगी फज से जुड़े वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। मल्लिका ने रीसेंटली सुशांत के साथ पुरानी फोटो और फज का वीडियो इंस्टास्टोरी पर शेयर किया है। फज का वीडियो भी किया है पोस्ट मल्लिका ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें सुशांत और उनकी बहन श्वेता सिंह भी नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ मल्लिका ने हैशटैग #WeStandUnite4SSR लिखा है। मल्लिका ने इंस्टा स्टोरी पर सुशांत के पेट फज का वीडियो भी पोस्ट किया है। रिया के इंटरव्यू के बाद भी किया था मल्लिका ने पोस्ट मल्लिका पहले भी सुशांत से जुड़े पोस्ट कर चुकी हैं। उन्होंने सुशांत की मौत के बाद उनके साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं। साथ में कैप्शन दिया था, आई लव यू सो मच गुलशन मामा, मैं आपको बहुत याद करूंगी। वहीं रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू के बाद कई सिलेब्स उनके सपोर्ट में आ गए थे। इसके बाद मल्लिका ने लिखा था, मैं हैरान हूं कि अब कुछ लोगों को 'परिवार का दर्द' और साथ काम करने वाले के साथ खड़े होने का मतलब अचानक समझ आने लगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c10xfT

Post a Comment

0 Comments