अभिनेता से नेता बने रवि किशन बॉलिवुड में ड्रग्स रैकेट के मामले में आलोचना का शिकार हुए। सोमवार को उन्होंने लोकसभा में बयान दिया, जिस पर राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने मंगलवार तीखा वार किया। जया बच्चन ने कहा कि वह बहुत शर्मिंदा हैं कि लोकसभा के हमारे एक सदस्य ने इंडस्ट्री के बारे में ऐसा कहा। जया बच्चन ने कहा कि यह शर्मनाक है कि लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के इस जवाब पर रवि किशन का भी रिएक्शन आ गया है। उन्होंने कहा कि वह इससे बहुत 'आहत' हुए हैं। रवि किशन ने कहा कि जया जी सीनियर हैं और उन्हें उनसे समर्थन की उम्मीद थी। 'जो जया जी ने कहा, उससे बहुत दुखी हूं' मंगलवार को जया बच्चन के सदन में बयान के बाद जहां कंगना रनौत ने ट्विटर पर जया बच्चन से नाराजगी जताई है, वहीं हमारे सहयोगी 'बॉम्बे टाइम्स' से बात करते हुए रवि किशन ने कहा, 'जो जया जी ने बोला है, मैं उससे बहुत दुखी हूं। यह बहुत गलत है। मुझे लगा था कि वह इस मुद्दे पर मेरा समर्थन करेंगी। कहेंगी कि हमें ड्रग कार्टेल को साथ मिलकर खत्म करना चाहिए या पेडलर्स को पकड़ना चाहिए। मेरे कहने का मतलब यह है कि ये ड्रग्स कोई फैशन ना बना दे, सइलिए जो कोई कर रहा है उनको पकड़ना जरूरी है।' 'वो मेरी सीनियर हैं, उन्हें मेरा समर्थन करना चाहिए' रवि किशन ने आगे कहा, 'यही कारण है कि मैंने अपनी तरफ से आवाज उठाई। उसमें मुझे सपोर्ट मिलना चाहिए था। वह मेरी सीनियर हैं, मैंने उनके साथ काम किया है, वह मुझे जानती हैं, उन्होंने हमेशा मुझे आशीर्वाद दिया है... अब पता नहीं उन्होंने ऐसा क्यों कहा।' 'मेरा कोई गॉडफादर नहीं है, मैं सेल्फ-मेड मैन हूं' बीजेपी सांसद रवि किशन ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के लिए आगे कहा, 'उन्होंने ये भी कहा कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। मैं उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मुझे किसी ने ब्रेक नहीं दिया। मेरा कोई गॉडफादर नहीं है। भोजपुरी से लेकर बॉलिवुड तक मैंने अपना सफर खुद तय किया है। मैं एक सेल्फ-मेड मैन हूं।' 'उन्हें मेरे बारे में किसी ने कुछ बोल दिया होगा' बच्चन परिवार के साथ अपने रिश्तों को लेकर रवि किशन ने कहा, 'मैंने अभिषेक के साथ काम किया है। ऐश्वर्या के साथ काम किया है। अमित जी के साथ किया है। मैं केबीसी में भी गया था। बच्चन परिवार के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। मुझे नहीं पता जया जी ने सदन में ऐसा क्यों कहा। उन्हें यह लाइन नहीं बोलनी चाहिए कि जिस थाली में खाते हैं, उसी में छे करते हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने मेरी बात ध्यान से सुनी नहीं। किसी ने कुछ उन्हें मेरे बारे में बोल दिया होगा।' 'हमें मिलकर इस ड्रग रैकेट को खत्म करना होगा' रवि किशन ने आखिर में कहा, 'मैं व्यक्तिगत तौर पर महसूस करता हूं कि इंडस्ट्री में ड्रग्स है। ड्रग्स हर जगह है। मैंने संसद में पहले भी आवाज उठाई थी। इंडस्ट्री में कुछ लोग ये करते होंगे, लेकिन हमें उन्हें रोकना होगा। जब मैं 90 के दशक में इंडस्ट्री में आया था, तब ये सब नहीं था। ये सब बीते 10 साल में हुआ है। हमें इस रैकेट का भंडाफोड़ करना होगा, पार्टियों में छापेमारी करनी होगी और इसे खत्म करना होगा।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2ZF80fp
0 Comments