बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के ड्रग चैट्स सामने आने के बाद इस केस में अब तक कई बड़े लोगों से पूछताछ हो चुकी है और कई अन्य स्टार्स से पूछताछ होनी है। फिल्म और टीवी से जुड़े लोगों के नाम सामने आने के बाद ऐक्ट्रेस को ऐसा लगता है कि ड्रग्स के मामले में सिलेब्रिटीज आसान शिकार होते हैं और जांच को केवल फिल्म इंडस्ट्री तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। सिलेब्रिटीज आसान शिकार रवीना टंडन ने अपने पिछले ट्वीट के रिऐक्शन में लिखा, 'मेरे ट्वीट में आए 'महान लोगों', बिना लोकल अधिकारियों के आशीर्वाद के कोई ड्रग सप्लाई नहीं हो सकती है। जो बड़ी मछलियां हैं उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाता। अगर एक पत्रकार अपने स्टिंग में एक सप्लायर तक पहुंच सकता है तो अधिकारियों को इसके बारे में कैसे पता नहीं चलता है? सिलेब्रिटीज आसान शिकार हैं।' पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग का ऐलान अपने एक अन्य ट्वीट में रवीना ने पूरे देशभर में ड्रग्स के खिलाफ मुहिम चलाए जाने की जरूरत पर जोर देते हुए लिखा, 'सप्लायर्स कॉलेज, स्कूलों, पब, रेस्तरां के बाहर घूमते रहते हैं। ड्रग सिंडिकेट में काफी ताकतवर अधिकारी लोग शामिल होते हैं जो रिश्वत लेकर आंखें मूंद लेते हैं और युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने देते हैं। यहीं से इसे जड़ से उखाड़िए। यहीं मत रुक जाइए बल्कि पूरे देश में ड्रग्स के खिलाफ जंग का ऐलान कर दीजिए।' पिछले ट्वीट में लिखा- अब सफाई का वक्त आ गया है ड्रग चैट में बॉलिवुड सिलेब्रिटीज का नाम आने के बाद अपने पिछले ट्वीट में रवीना ने लिखा था, 'अब सफाई का वक्त आ चुका है। बेहद स्वागतयोग्य कदम। हम अपनी आने वाली पीढियों और बच्चों की मदद करेंगे। यहीं से शुरू करें, इसके बाद निश्चित तौर पर सभी सेक्टर्स में आगे बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेकें। जो भी दोषी, इस्तेमाल करने वाले, डीलर्स और सप्लायर्स हैं उन्हें सजा दें। इसका फायदा उठा रहे बड़े लोग निशाने पर हैं जो दूसरों की तरफ ध्यान दिए बिना उनकी जिंदगी खराब कर रहे हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2S6wBWd
0 Comments