बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी आलिया ने अपने पति एवं उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ अपनी शिकायत को लेकर यहां बुढाना थाने में अपना बयान दर्ज कराया है। यह जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि आलिया मुंबई से बुढाना पुलिस थाने आईं और अपना बयान दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि आलिया ने अपनी शिकायत में लगाये गए अपने आरोपों के आधार पर ही बयान दर्ज कराया है। आलिया ने जुलाई में दर्ज की थी प्राथमिकी थाना प्रभारी ने कहा कि आलिया ने 27 जुलाई को मुंबई पुलिस के एक थाने में अपनी एक शिकायत दी थी जिसने एक प्राथमिकी दर्ज की और उसे इस आधार पर बुढाना पुलिस थाने भेज दिया कि अपराध का जो स्थान दर्शाया गया है वह इस पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार में आता है। मामले को परिवार के भीतर सुलझाने के लिए कहा कुशलपाल सिंह ने कहा कि आलिया ने अपने बयान में 2012 में ऐक्टर के भाई मिन्हाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा परिवार के एक सदस्य से छेड़छाड़ का अपना आरोप भी दोहराया। आलिया ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने छेड़छाड़ की घटना के बारे में अपने ससुराल वालों को अवगत कराया था लेकिन परिवार वालों ने उन्हें चुप रहने और मामले को परिवार के भीतर ही सुलझाने के लिए कहा। लॉकडाउन के कारण बुढाना लौट आए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण मुंबई से बुढाना में अपने पैतृक स्थान लौट आए थे और तब से यहीं रह रहे हैं। उनके परिवार के सूत्रों ने हालांकि कहा कि जब आलिया अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने आईं तब ऐक्टर अपने आवास पर मौजूद नहीं थे और वह देहरादून में थे। नवाजुद्दीन के परिवार के सदस्यों ने आलिया के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह परिवार के किसी सदस्य से मिलने के लिए घर नहीं आईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2FpCgnL
0 Comments