बीते कई दिनों से बॉलिवुड पर निशाना साध रही हैं। पहले नेपोटिजम इसके बाद इंडस्ट्री के ड्रग कनेक्शन पर उन्होंने काफी कुछ कहा। रीसेंटली ने किसी का नाम लिए बिना इस पर पलटवार किया था कि जिन लोगों ने इंडस्ट्र से नाम कमाया वे इसे गटर बता रहे हैं, यह गलत है। जया बच्चन के भाषण के सपोर्ट में कई बॉलिवुड सिलेब्स ने ट्वीट किए थे। अब ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि जया बच्चन का बयान बीजेपी सांसद रवि किशन के इंडस्ट्री में बढ़ते ड्रग्स के चलन पर दिए गए एक स्टेटमेंट के बाद आया था। हेमा ने किया जया का समर्थन, कहा- ऐसे टारगेट करना ठीक नहीं हेमा मालिनी का कहना है कि जया बच्चन ने पार्लियामेंट में जो कहा वह उससे सहमत हैं। हेमा ने एनटीडीवी से बातचीत में कहा, कई इंडस्ट्रीज और दुनिया में कई जगह ये सब होता है। जाहिर सी बात है कि हमारी इंडस्ट्री में भी हुआ होगा इसका यह मतलब नहीं कि पूरी इंडस्ट्री खराब है। जिस तरह से लोग टारगेट कर रहे हैं यह बिल्कुल ठीक नहीं है। जया ने कहा था, जिनको इंडस्ट्री ने नाम दिया, वही इसे बता रहे हैं गटर बता दें कि जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, 'एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोगों को सोशल मीडिया के जरिए परेशान किया जा रहा है। जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वही इसे गटर कह रहे हैं। मैं इससे असहमत हूं। सरकार को इन लोगों से कहना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल न करें।' कंगना ने किया का ट्वीट, जया जी, थोड़ी सहानुभूति हमारे लिए भी दिखाइए कंगना ने ट्वीट करते हुए कहा है, 'जया जी, क्या आप ऐसा ही कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को पीटा जाता, टीनेज में ड्रग दिया जाता और मोलेस्ट किया जाता। क्या आप तब भी ऐसा ही कहतीं अगर अभिषेक को लगातार बुली किया जाता और अपने हैरसमेंट की लगातार शिकायत करते और फिर एक दिन खुद को फांसी पर चढ़ा लेते? थोड़ी सहानुभूति हमारे लिए भी दिखाइए।' बिना नाम लिए जया बच्चन ने रवि किशन पर साधा था निशाना रवि किशन को टारगेट करते हुए जया बच्चन ने कहा था, मैं कल बहुत शर्मिंदा हुई जब लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने, इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो कि खुद इंडस्ट्री से हैं। यह शर्मनाक है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं।' रवि किशन ने बढ़ते ड्रग्स के चलन पर जताई थी चिंता बीजेपी सांसद रवि किशन लोकसभा में बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर बोले थे। उन्होंने कहा था हमारे फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स की पैठ हो चुकी है। उन्होंने युवा पीढ़ी के बर्बाद होने पर चिंता जताई थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c3nNcY
0 Comments