'खाली-पीली' का सॉन्ग 'तहस-नहस' रिलीज, अनन्या-ईशान का दिखा रोमांटिक अंदाज

बॉलिवुड ऐक्टर ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म 'खाली पीली' का गाना 'तहस नहस' रिलीज हो गया है। इस गाने को एक गैरेज में शूट किया गया है। 'तहस नहस' गाने में ईशान और अनन्या की जोड़ी छाप छोड़ जाती है। पहली बार साथ नजर आएंगे ईशान खट्टर और अनन्या पांडे 'तहस नहस' गाने ईशान खट्टर और अनन्या पांडे का रोमांस देखने को मिलता है। यह पहला मौका है जब ईशान खट्टर और अनन्या पांडे सिल्वर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म 'खाली-पीली' का पहला गाना 'बेयॉन्से शरमा जाएगी' रिलीज हुआ था। 2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म मकबूल खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'खाली पीली' के 'तहस नहस' गाने विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और शेखर रवजियानी और प्रकृति कक्कड़ ने गाया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की जाएगी। ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म वर्कफ्रंट की बात की जाए तो ईशान खट्टर आखिरी बार फिल्म 'धड़क' में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए थे। वहीं, अनन्या पांडे फिल्म 'पति पत्नी और वो' में कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई दी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mk00KN

Post a Comment

0 Comments