बॉलिवुड ड्रग रैकेट की जांच कर रही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो की जांच में गुरुवार को अलग ही ड्रामेबाजी देखने को मिली। बुधवार को एनसी‍बी ने दीपिका पादुकोण के साथ ही सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुलप्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को समन जारी किया था। गुरुवार को सिमोन और रकुलप्रीत को पूछताछ के लिए एनसीबी गेस्‍टहाउस पहुंचना था। सिमोन सुबह करीब 9:30 बजे पूछताछ के लिए पहुंच गईं, जबकि रकुलप्रीत सिंह की टीम ने कहा कि उन्‍हें समन ही नहीं मिला है और इसलिए वह पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सकेंगी। मुंबई में है रकुलप्रीत, फिर आनाकानी क्‍यों? रकुलप्रीत सिंह हैदराबाद से मुंबई आ चुकी हैं। एनसीबी का कहना है कि उन्‍हें डिजिटली समन भेजा गया है। यही नहीं, एनसीबी के मुताबिक, रकुलप्रीत से संपर्क करने की कई बार कोश‍िश भी की गई है। लेकिन रकुलप्रीत गुरुवार को खबर लिखे जाने तक एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंची हैं। जबकि 26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से भी पूछताछ होनी है और वह इसके लिए गोवा से चार्टर्ड प्‍लेन से गुरुवार को ही मुंबई पहुंचने वाली हैं। क्‍या छुपा रही हैं रकुलप्रीत सिंह? एनसीबी की टीम रकुलप्रीत सिंह के ख‍िलाफ सख्‍त रवैया अपनाए हुए है। उनसे लगातार संपर्क करने की कोश‍िश की जा रही है। कायदे से उन्‍हें गुरुवार को ही पूछताछ के लिए आना चाहिए। लेकिन यदि वह नहीं पहुंचती हैं तो मामले में उनका पक्ष कमजोर पड़ सकता है। कानूनी जानकार बताते हैं यदि रकुलप्रीत गुरुवार को पूछताछ के लिए नहीं पहुंचती हैं, यह उनके लिए मुश्‍क‍िलें खड़ी कर सकता है। ऐसा इसलिए यदि उनके पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है तो उन्‍हें जांच में सहयोग करना चाहिए। फिर से भेजा जाएगा समन, लेकिन शंका बढ़ी एनसीबी का मानना है क‍ि रकुलप्रीत समन नहीं मिलने का बहाना बना रही हैं। नियमों के तहत यदि रकुलप्रीत गुरुवार को नहीं पहुंचती हैं तो उन्‍हें दोबारा समन भेजा जाएगा। लेकिन इसके साथ ही शक भी गहरा जाता है कि कहीं ये जांच में सहयोग से पहले अपने ड्रग लिंक्‍स को छुपाने की कोश‍िश तो नहीं है, क्‍योंकि यदि रकुलप्रीत के पास छुपाने के लिए कुछ नहीं है और वह पूछताछ के लिए पहले से ही मुंबई में मौजूद हैं तो आख‍िर एनसीबी के सामने पेश क्‍यों नहीं हो रही हैं। इससे आशंका जाहिर होती है कि क्‍या पूछताछ से पहले रकुल इस मामले को प्रभावित करने की कोश‍िश कर रही हैं। जांच में सहयोग नहीं रकुलप्रीत सिंह की टीम का कहना है कि उन्हें कोई समन नहीं मिला। कानूनी पक्षकार यही मान रहे हैं क‍ि ऐसा बर्ताव यही मंशा जाहिर करती है कि रकुलप्रीत जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। रकुप्रीत सिंह का नाम रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी की पूछताछ में लिया था। रिया ने ही सिमोन खंबाटा और सारा अली खान के नाम का भी जिक्र किया था। जिसके बाद एनसीबी ने सभी को समन भेजा है। NCB ने दर्ज किए हैं दो एफआईआर सुशांत केस में एनसीबी ने दो एफआईआर दर्ज की है। पहले एफआईआर जहां बॉलिवुड के ड्रग रैकेट पर है और इसमें दीपिका पादुकोण, रकुलप्रीत स‍िंह और सिमोन खंबाटा के नाम हैं। जबकि दूसरे एफआईआर में सुशांत की मौत और उससे जुड़े ड्रग्‍स ऐंगल को लेकर जिक्र है। इसमें सारा अली खान और श्रद्धा कपूर का नाम है। NCB की रडार पर 50 फिल्‍मी कलाकार 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, ड्रग रैकेट में एनसीबी की रडार पर 50 फिल्‍मी कलाकार, डायरेक्‍टर और प्रड्यूसर हैं। इसमें कई बी-ग्रेड फिल्‍मों से भी जुड़े लोग हैं। एनसीबी के सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉलिवुड में ड्रग्‍स का बड़ा नेटवर्क है और यह संख्‍या 50 से अध‍िक भी हो सकती है। इसमें कई ए-लिस्‍टर्स ऐक्‍टर्स, प्रड्यूसर्स के नाम भी शामिल हैं। एनसीबी पेडलर्स से पूछताछ के आधार पर यह लिस्‍ट तैयार कर रही है। इन सभी के ख‍िलाफ शुरुआती सुबूत जुटाने की कोश‍िश हो रही है, जिसके बाद सभी को समन भेजा जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hZaw6s