को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स लिंक के शक में समन दिया है। बॉलिवुड का ड्रग कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान सामने आया। अब इस मामले में कई बड़े ऐक्टर्स घिर गए हैं। दीपिका से आज पूछताछ की जा रही है। कई लोगों को मन में सवाल है क्या उनकी गिरफ्तारी होगी? ETimes ने इस पर कुछ बड़े लीगल एक्सपर्ट्स से बात की। वॉट्सऐप चैट की बहुत कम वैल्यू है: मजीद मेमन सीनियर लीगल एक्सपर्ट मजीत मेमन का कहना है, नारकोटिक्स ऐंड साइकोट्रॉपिक ऐक्ट (NDPS) एक सख्त कानून है। एनसीबी के पास जांच के कई पावर्स हैं। जहां तक दीपिका का मामला है उनसे गवाह के तौर पर या आरोपी के तौर पर पूछताछ की जा सकती है। इस मामले में वॉट्सऐप चैट की बहुत कम वैल्यू है। यह भी जानना जरूरी है कि उन्होंने दूसरों को ड्रग्स देने में अहम भूमिका निभाई थी या सिर्फ खुद ही ड्रग्स लिया। कई लोग ड्रग्स लेते हैं, यह छोटा मामला बन सकता है। दीपिका के अरेस्ट का सोचना जल्दबाजी: हितेश जैन एक और लीगल एक्सपर्ट हितेश जैन का कहना है, प्रथम दृष्टया सिर्फ गलत काम के साक्ष्य मिले हैं और इसके लिए जांच की जरूरत है, इसीलिए उन्हें समन किया गया है। इस वक्त मैं इतना ही कह सकता हूं कि उनके वॉट्सऐप चैट के अलावा लोगों ने उनके खिलाफ जो बयान दिए हैं, उस पर पूछताछ की जाएगी। दीपिका की गिरफ्तारी के बारे में सोचना बेहद जल्दबाजी है। होता भी है तो यह NDPS के सेक्शन 20 के अंतर्गत होगा और अभी हमें ये भी नहीं पता कि उनके खिलाफ क्या मटीरियल है। दीपिका पर NDPS Act के तहत चार्ज नहीं लग सकता: रिजवान मर्चेंट लॉ एक्सपर्ट रिजवान मर्चेंट कई बॉलिवुड सिलेब्स के केस ले चुके हैं। उनका कहना है, रिया और दीपिका के केस काफी अलग हैं। रिया पर नारकोटिक्स सब्सटेंस लेने और उनके पेमेंट का चार्ज है। दीपिका पर ये चार्ज नहीं है। दीपिका और करिश्मा के बीच की वॉट्सऐप चैट सबूत के तौर पर ली जा सकती है, यह इससे ज्यादा कुछ भी साबित नहीं करती। एक इंसान ने मेसेज किया दूसरे ने रिसीव किया। चैट 2017 की है। एनसीबी इस पर नारकोटिक्स सब्सटेंस बरामद करने का दावा नहीं कर पाएगी। दीपिका इस चैट के बारे में कुबूल भी कर लें तो भी NDPS ऐक्ट के अंतर्गत नहीं आएंगी। उन पर कंजम्प्शन से ज्यादा कोई चार्ज नहीं आ सकता। ज्यादा से ज्यादा रिहैब या डिटॉक्स सेंटर जाना पड़ सकता है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i56hqe
0 Comments