मुंबई के भिवंडी इलाके में एक तीन मंजिला इमारत गिरने की वजह से अब तक करीब 41 लोगों की जान जा चुकी है। बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जा चुका है। हाल ही में कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़क कार्रवाई की थी और अब भिवंडी में हुई इस घटना को लेकर ऐक्ट्रेस ने एक बार फिर से उद्धव ठाकरे और संजय राउत पर तीखा हमला बोला है। कंगना ने ट्वीट कर शिवसेना और बीएमसी की तरफ सीधा वार किया है। कंगना ने बीएमसी को टैग करते हुए अपने लेटेस्ट ट्वीट में कहा, 'उद्धव ठाकरे, संजय राउत @mybmc, जब मेरा घर गैर कानूनी तरीके से तोड़ रहे थे, उस वक्त उतना ध्यान इस बिल्डिंग पे दिया होता तो आज यह लगभग पचास लोग जीवित होते, इतने जवान तो पुलवामा में पाकिस्तान में नहीं मरवाए जितने मासूमों को आपकी लापरवाही मार गई, भगवान जाने क्या होगा मुंबई का।' बता दें कि कंगना लगातार सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बातें रखती आई हैं। अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में हैं। उन्होंने मुंबई की तुलना पीओके से की थी जिसपर काफी बवाल हुआ था। इसके बाद कंगना और शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई थी। कंगना ने अपने पीओके वाले बयान का बचाव करते हुए कहा, 'मुझे हरामखोर कहा गया, इसीलिए मैंने कहा था कि यह मुंबई जैसा नहीं लगता है बल्कि पीओके जैसा लगता है। इसके बाद उन्होंने इसका फायद उठाने की कोशिश की, भीड़ इकट्ठी की और मुझे लिंच करने की कोशिश की। मैंने पीओके कहा था लेकिन मुझे सीरिया कहना चाहिए था। क्योंकि जब राहुल गांधी कहते हैं कि इंडिया सीरिया जैसा है, तब कोई भी न तो उन्हें लिंच करने जाता है और न उनका घर तोड़ता है। इन लोगों को परेशानी क्या है?' कंगना मुंबई से वापस मनाली अपने घर पहुंच गई हैं लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया पर ऐक्टिव हैं और मीडिया को इंटरव्यू भी दे रही हैं। उन्होंने सुशांत की मौत पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें मुंबई में सुरक्षित महसूस नहीं होता है। इसके बाद ही शिवसेना सहित बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी कंगना के बयान की आलोचना की थी। कंगना के मुंबई आने से पहले ही बीएमसी ने अवैध कंस्ट्रक्शन का आरोप लगाकर उनके ऑफिस पर काफी तोड़-फोड़ भी की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hWEicb