![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78113413/photo-78113413.jpg)
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म '' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वह गाजियाबाद की इंदु गुप्ता के रोल में नजर आएंगी। कियारा आडवाणी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो कियारा आडवाणी ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म 'इंदु की जवानी' के टीजर को शेयर किया है। इसमें वह पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं। टीजर वीडियो में कियारा आडवाणी डेटिंग वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने की बात कर रही हैं। वीडियो में इस बात का इशारा है कि फिल्म की टीम 16 सिंतबर को दर्शकों के लिए कुछ लेकर आएगी। वीडियो के साथ लिखा यह कैप्शन कियारा आडवाणी ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं तो टाइम से आ जाउंगी, डेट के लिए आप लेट मत होना! इंदु से मिलने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा!' बताते चलें कि यह प्रधान कॉमेडी फिल्म है। कियारा आडवाणी यानी इंदु गुप्ता डेटिंग ऐप स्वाइप करती है। फिर उससे मजेदार गड़बड़ी होने लगती है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे आबिर सेनगुप्ता फिल्म 'इंदु की जवानी' को बंगाली फिल्ममेकर आबिर सेनगुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म को मोनिषा आडवाणी, मधु भोजवानी प्रड्यूस कर रहे हैं और उनके साथ निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायन स्टीफेन को-प्रड्यूस कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33t7NNx
0 Comments