सुशांत केस LIVE: बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ से पूछताछ करेगी NCB

सुशांत सिंह राजपूत के केस में एनसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है। के अलावा शौविक, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत, जैल विलात्रा और अब्दुल बासित को लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया था। अब एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनस मैनेजर और जया शाह को पूछताछ के लिए बुलाया है। सुशांत की बहन प्रियंका और जीजा सिद्धार्थ से करेगी पूछताछनारकोटिक्‍स ब्‍यूरो अब सुशांत केस में ड्रग लिंक की खाक छानने के लिए प्र‍ियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ को समन भेजने की तैयारी में है। टाइम्‍स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी जल्‍द ही मामले में सुशांत की बहन प्रियंका सिंह और उनके जीजा सिद्धार्थ से पूछताछ करने की तैयारी में है। प्रियंका और सिद्धार्थ से रिया के दावों और खुलासों को लेकर पूछताछ होगी। AIIMS बोर्ड से मीटिंग के लिए दिल्‍ली आएगी CBI टीम सुशांत केस में अब सारा दारोमदार एम्‍स की फॉरेंसिक रिपोर्ट पर है। 17 सितंबर यानी गुरुवार को सुशांत केस की जांच के लिए बनी एम्‍स बोर्ड की मीटिंग है। खबर है कि मुंबई में सुशांत केस की जांच कर रही CBI की टीम दिल्‍ली आने वाली है और वह एम्‍स बोर्ड के साथ बैठक करेगी। एम्‍स की टीम जल्‍द ही मामले में अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। एनसीबी के ऑफिस पहुंचीं श्रुति मोदी सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व बिजनस मैनेजर श्रुति मोदी एनसीबी के ऑफिस पहुंच गई हैं। एक दिन पहले ही एनसीबी ने श्रुति मोदी को पूछताछ के लिए समन भेजा था। रिया की पूछताछ में आया जया और श्रुति का नाम बताया जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में जया शाह और श्रुति मोदी का नाम सामने आया था। वहीं, ईडी की जांच में भी दोनों का नाम सामने आए थे। रिया की जया शाह के साथ ड्रग्स चैट्स भी ईडी को मिली थी। जया शाह ने मानी थी सीबीडी ऑइल सेवन करने की बात बता दें कि जया शाह ने ईडी की पूछताछ में भी कबूल किया था क‍ि वह खुद सीबीडी ऑइल का न केवल सेवन करती थी बल्कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को भी तनाव दूर करने के लिए सीबीडी ऑइल इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32A33X7

Post a Comment

0 Comments