प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' की पहली ऐनीवर्सरी पर फिटनेस आइकन्स से बातचीत की। इस दौरान पीएम बॉलिवुड ऐक्टर- मॉडल से भी मुखातिब हुए। प्रधानमंत्री ने मिलिंद सोमन से मजाक में उनकी उम्र भी पूछी। उन्होंने पूछा, 'इंटरनेट पर जो आपकी उम्र बताई जाती है, वही है या असल उम्र कुछ और है? वहीं पीएम ने मिलिंद सोमन की मां की तारीफ भी की। बताया कि उनका फिटनेस वीडियो मिला था और उन्होंने इसे 5 बार देखा। 2012 में दौड़े थे 100 किलोमीटर पीएम मोदी के इस सवाल पर मिलिंद सोमन ने जवाब दिया, बहुत लोग मुझे पूछते हैं कि आपकी उम्र अभी 55 साल की है और आप 100-100 किलोमीटर दौड़ लेते हैं। ये कैसे कर लेते हैं? 2012 में दिल्ली से मुंबई दौड़ा था। मेरी मां 81 साल की है अभी, तो वो जो कर सकती है, मैं सोचता हूं कि उनकी उम्र तक पहुंचूंगा तो वैसा बनूंगा। मां मेरी मिसाल है। भूल जाइए नॉर्मल क्या है। सब जानते है कि हमारे पूर्वज दादा जी कितने फिट थे। 40-50 किलोमीटर चलते थे। आज भी औरतें भी 40 किलोमीटर तक पानी लेने के लिए चलती हैं। शहरों में आजकल हम बैठे रहते हैं। बैठने से फिटनेस लेवल कम हो जाता है। जिम नहीं जाते मिलिंद सोमन, बताया फिटनेस का राज मिलिंद सोमन ने फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ की। बताया कि मुझे 3 घंटा या 30 घंटा जितना भी समय मिलता है वह एक्सर्साइज करते हैं। कभी जिम नहीं जाते न ही इंस्ट्रूमेंट यूज करते हैं। उन्होंने अपनी मां को अपनी प्रेरणा बताया। मिलिंद सोमन ने बताया कि वह दौड़ते वक्त जूते भी नहीं पहनते हैं। पीएम की मां से होती है हफ्ते में एक बार बात पीएम मोदी ने इस दौरान हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने बताया, कोरोना काल में वह अपनी मां से हफ्ते में एक बार बात करने की कोशिश करते हैं। जब भी फोन करते हैं तो मां पूछती हैं, 'बेटा तू हल्दी लेता है कि नहीं?' पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने मिलिंद सोमन की मां का वीडियो 5 बार देखा था। वह अपने जन्मदिन पर पुशअप्स कर रही थीं। पीएम ने मिलिंद की मां के लिए खास अभिवादन भी भेजा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3i369r3
0 Comments