Sandalwood Drug Case: डोप टेस्ट में रागिनी द्विवेदी ने यूरिन सैंपल में मिलाया था पानी

जहां बॉलिवुड में इस समय ड्रग्स के कारण रिया चक्रवर्ती जेल के अंदर हैं वहीं साउथ में भी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सामने आया है जिसमें ऐक्ट्रेस और संजना गलरानी जेल पहुंच गई हैं। इस केस में रौजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब पता चाल है कि ऐक्ट्रेस रागिनी द्विवेदी ने डोप टेस्ट से बचने के लिए अपने यूरिन सैंपल में पानी मिला दिया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 सितंबर को गिरफ्तार हुईं रागिनी द्विवेदी का पहला डोप टेस्ट केसी जनरल हॉस्पिटल बेंगलुरु में कराया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रागिनी ने सैंपल के साथ छेड़खानी की थी। उन्होंने अपने यूरिन सैंपल में पानी मिली दिया था। रागिनी द्विवेदी पर ड्रग रैकेट में शामिल होने, खरीद-फरोख्त करने और इस्तेमाल करने का आरोप है। हालांकि पुलिस को रागिनी की इस हरकत का तुरंत पता चल गया जिसके बाद उनका दूसरा सैंपल लिया गया और यह सुनिश्चित किया कि इसके साथ वह छेड़छाड़ न कर सकें। अधिकारियों ने जांच के लिए रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी का हेयर सैंपल भी लिया है। पुलिस के मुताबिक कुछ खास टेस्ट्स के जरिए यह पता चल सकता है कि किसी व्यक्ति ने पिछले 4-5 महीनों में कोई ड्रग्स ली है या नहीं। बता दें कि रागिनी द्विवेदी के बाद ऐक्ट्रेस संजना गलरानी को भी गिरफ्तार किया गया था। केस के मुख्य अभियुक्त रवि शंकर को गिरफ्तार कियागया था जिसने पूछताछ में रैकेट में शामिल बाकी लोगों के नाम लिए। अभी तक बेंगलुरु पुलिस ने ड्रग रैकेट में शामिल कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kcimv9

Post a Comment

0 Comments