केस में सीबीआई की जांच मंगलवार को 11वें दिन भी जारी है। अभी तक मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से लेकर चश्मदीद गवाह नीरज, सिद्धार्थ पिठानी, केशव, सैमुअल मिरांडा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हो चुकी है। मंगलवार को जांच का दायरा बढ़ाते हुए सीबीआई ने रिया के माता-पिता और एक्स मैनेजर श्रुति मोदी को भी पूछताछ के लिए बुला लिया। लेकिन अभी भी सीबीआई के हाथ ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं, जो हत्या की ओर इशारा कर रहे हों। हत्या के अलावा सीबीआई सुशांत राजपूत केस की दो पहलुओं पर गौर कर रही थी। जांच एजेंसी अब आत्महत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही थी। लेकिन सीबीआई की परेशानी यह है कि वह ड्रग ऐंगल से लेकर पैसों के लेन-देन तक हर ऐंगल से सैकड़ों सवाल गवाहों और आरोपियों पर दाग चुकी है, लेकिन सुशांत केस की गुत्थी सुलझ नहीं रही है। सीबीआई अधिकारी बोले- हत्या के सबूत नहीं मिले 'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई के तीन अधिकारियों ने कहा है कि अब तक सुशांत के मर्डर का कोई सबूत नहीं मिला है। हालांकि अभी जांच जारी है और हर संभावित आशंकाओं पर सबूत तलाशे जा रहे हैं। सीबीआई के हाथ अभी तक कोई ऐसे पुख्ता सबूत भी नहीं लगे हैं, जिनके बिनाह पर किसी की गिरफ्तारी हो सके। सूइसाइड के लिए उकसाने के भी सबूत नहीं सीबीआई अधिकारियों ने न्यूज चैनल से कहा कि 11वें दिन की पूछताछ के बाद अब वे सूइसाइड के एंगल पर फोकस कर रहे हैं, क्योंकि इसमें सूइसाइड के लिए उकसाने का केस नहीं बन रहा। सीबीआई की टीम दो बार क्राइम सीन को रीक्रिएट कर चुकी है। लेकिन वहां भी कुछ ऐसा हाथ नहीं लगा, जो यह इशारा करता हो कि सुशांत की हत्या हुई है या उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया गया हो। सभी जुटाए सबूतों की भी कर ली जांच सीबीआई की टीम ने सुशांत मामले में अब तक जुटाए गए सभी सबूतों की भी जांच कर ली है। टीम के मुताबिक, फॉरेंसिक रिपोर्ट्स, संदिग्धों के बयान या क्राइम सीन के री-क्रिएशन में कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जो होमीसाइड की ओर इशारा कर रहे हों। अब एम्स की रिपोर्ट तय करेगी दिशा सीबीआई की जांच का सारा दारोमदार अब AIIMS की फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट पर टिका हुआ है। यह टीम सुशांत की अटॉप्सी, विसरा जांच और इक्ट्ठा किए गए फॉरेंसिक सबूतों की जांच कर रही है। एम्स की टीम की रिपोर्ट सुशांत सिंह राजपूत के केस में अब सबसे अहम है। यदि इस रिपोर्ट में कुछ निकलता है, तभी मामले की गुत्थी सुलझेगी। जहां तक एम्स की टीम की बात है तो उन्होंने कूपर अस्पताल के उन डॉक्टरों से भी बात की है, जिन्होंने सुशांत की अटॉप्सी की थी। ऐसे में इंतजार अब इसी फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट का है। ईडी भी ड्रग चैट पर कर रही फोकस दूसरी ओर, सुशांत मामले में ईडी की जांच भी जारी है। अभी तक की जांच में पैसों के लेन-देन को लेकर कोई बड़ा मामला हाथ नहीं आया है। लिहाजा, ईडी भी अब ड्रग चैट पर फोकस कर रही है। ड्रग चैट में नारकोटिक्स ब्यूरो की जांच भी जारी है। एनसीबी ने रिया के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया है। एनसीबी की जांच, रिया-शौविक की गिरफ्तारी एनसीबी ने मुंबई में सोमवार को दो और मंगलवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ में एक शख्स का रिया और शौविक से डायरेक्ट कनेक्शन सामने आने की बात आई है। यदि इस बाबत पुख्ता सबूत मिलते हैं तो रिया और शौविक की गिरफ्तारी हो सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3hMRqBm
0 Comments