केस में गुरुवार को सीबीआई इंद्रजीत चक्रवर्ती से तीसरी बार पूछताछ कर रही है। केशव, नीरज और दीपेश से भी पूछताछ होनी है। ईडी दफ्तर में गुरुवार को शौविक चक्रवर्ती से चौथी बार पूछताछ होनी है। वहीं NCB शुक्रवार को शौविक से पूछताछ कर सकती है। इसी बीच ईडी ने सुशांत के बिजनस पार्टनर वरुण माथुर और रिया के दोस्त वरुण ठक्कर को भी समन भेजा है। आरोपी ड्रग डीलर को कोर्ट में पेश करेगी NCB सुशांत केस में ड्रग लिंक की जांच कर रही नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो की टीम गुरुवार को गिरफ्तार आरोपी ड्रग डीलर्स को कोर्ट में पेश करने वाली है। एनसीबी कोर्ट से अब्‍दुल बासित परिहार और जैद विलात्रा, दोनों के लिए 10 दिन रिमांड की मांग करेगी। संदीप सिंह को सीबीआई का समन इस बीच खबर है कि सीबीआई सुशांत के कथ‍ित दोस्‍त संदीप सिंह से पूछताछ करने वाली है। हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं है कि संदीप से पूछताछ कब होगी। लेकिन सीबीआई अध‍िकारियों का कहना है कि संदीप से जल्‍द ही पूछताछ की जाएगी। सीबीआई का कहना है कि संदीप सिंह ने ही सुशांत के शव को ले जा रहे एंबुलेंस के कागाजत पर दस्‍तखत किए थे। वह मौका-ए-वारदात पर पहुंचने वाले सबसे पहले लोगों में से थे, ऐसे में उनसे पूछताछ की जानी जरूरी है। गेस्‍टहाउस पहुंचे इंद्रजीत चक्रवर्ती रिया चक्रवर्ती के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती गुरुवार सुबह करीब 10:20 मिनट पर डीआरडीओ गेस्‍ट हाउस पहुंच गए। उनसे तीसरे राउंड की पूछताछ होनी है। उनसे पैसों के साथ ही ड्रग चैट को लेकर सवाल किए जाने हैं। इसके साथ ही सुशांत की कंपनियों को लेकर भी उनसे सवाल-जवाब किया जाएगा। सुशांत केस में मुंबई पुलिस को टारगेट किया गया: अनिल देशमुख महाराष्‍ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने गुरुवार को कहा कि सुशांत सिंह राजपूत केस में मुंबई पुलिस को टारगेट किया गया है। मुंबई पुलिस की तुलना स्‍कॉटलैंड यार्ड पुलिस से होती है। लेकिन पुलिस की छवि को धूमिल किया है। देशमुख ने कहा कि रिटायर्ड आईपीएस अध‍िकारी ने इसको लेकर जो जनहित याच‍िका दाख‍िल की है, मैं उसका स्‍वागत करता हूं। बुधवार भी हुई थी वरुण माथुर से पूछताछ सुशांत के बिजनस पार्टनर वरुण माथुर से बुधवार को भी ईडी ने पूछताछ की थी। ईडी ने सुशांत और वरुण की नई कंपनी पर सवाल किए थे। कंपनी आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर काम करने के लिए बनाई गई थी। केके सिंह के वकील ने की थी प्रेस कॉन्फ्रेंस बुधवार को सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि सुशांत के ऊपर किसी भी तरह की फिल्म या किताब लिखने से पहले उनके पिता की परमिशन लेनी होगी। वहीं उन्होंने यह बात भी साफ की थी कि सुशांत का कोई इश्योरेंस नहीं है। बता दें कि मीडिया में बातें सामने आ रही थीं कि सुशांत के इंश्योरेंस की वजह से परिवार ने सुइसाइड के लिए उकसाने के केस को मर्डर केस में बदलवा दिया। साथ ही सुशांत पर कई फिल्में बनने की खबरें भी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jGCfue