हाथरस गैंगरेप के बाद वायरल हो रहा 'आर्टिकल 15' का ये सीन, समाज का वो चेहरा ज‍िसे देख शर्म आती है

उत्तर प्रदेश का हाथरस मामला इस समय सुर्खियों में बना हुआ है और पूरे देश में इस पर बात हो रही है। वहीं, इस मामले के बाद एक बार फिर लोगों ने देश के जातिवाद और उससे जुड़े अपराधों को लेकर चर्चा की जा रही है। इसी बीच, आयुष्मान खुराना की फिल्म 'आर्टिकल 15' का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो भारत की जाति व्यवस्था के कड़वे सच को उजागर करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फिल्म 'आर्टिकल 15' के सीन में दलित समुदाय के साथ भेदभाव को दिखाया गया है। इस सीन से समझाने की कोशिश की गई है कि रील लाइफ की कहानी रियल लाइफ से कैसे मिलती है। सीन में पुलिस अधिकारी की भूमिका रहे आयुष्मान खुराना अपने अधीनस्थों से पूछते हैं कि गांव में जाति व्यवस्था कैसे काम करती है और वह ब्राह्मण के रूप में कहां पर खड़े हैं। डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' भारत की जातिवाद व्यवस्था पर करारा प्रहार करती है। फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jrO5Zp

Post a Comment

0 Comments