'मिर्जापुर 2' के बायकॉट की चर्चा पर आया अली फजल उर्फ गुड्डू पंडित का रिऐक्शन

ऑनलाइन प्लैटफॉर्म की सबसे पॉप्युलर और फेमस वेबसीरीज में से एक 'मिर्जापुर' रही है। अब इसका सेकंड सीजन आने वाला है और हाल में उसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि मिर्जापुर के सेकंड सीजन का ट्रेलर रिलीज होने के कुछ समय बाद ही #BoycottMirzapur2 सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। इसका कारण यह था कि सीरीज के लीड ऐक्टर () और इसके को-प्रड्यूसर फरहान अख्तर ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) का विरोध किया था। इस मुद्दे पर अब अली फजल का रिऐक्शन भी आ गया है। हमारे सहयोगी टाइम्स नाउ डिजिटल से बात करते हुए अली ने कहा, 'हमें तय करना होगा कि हम किस तरफ खड़े हैं। क्या हम किसी ट्रेंड की दया पर टिके हुए हैं? नहीं, मैं कला को उस नजरिए से नहीं देखता। हम केवल एक ऐप की दया पर निर्भर हैं जिससे तय होता है कि कौन हमारा शो देखेगा और कौन नहीं। मतलब यह बहुत नीचे गिर चुका है। मेरा मतलब है कि अगर आप ट्रेंड की ही बात करते हैं तो मैंने कभी किसानों को लिए कोई ट्रेंड नहीं देखा जो पूरे देश में प्रोट्स्ट कर रहे हैं। हालांकि मैं यह भी नहीं कह रहा कि यह जरूरी नहीं है लेकिन कोरोना की खबरें तो अब किसी को जरूरी ही नहीं लग रहीं। अब ये खबरें ट्रेंड में नहीं हैं जबकि मेरे हिसाब से यह सबसे बड़ी समस्या है जिसका हम सामना कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि लोग इन सब चीजों से ऊपर उठेंगे।' सीरीज के पहले सीजन में अली फजल के किरदार गुड्डू पंडित को काफी पसंद किया गया था। अली फजल ने बात करते हुए आगे कहा, 'हम कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं। साथ ही हम इंटरनैशनल लेवल पर पहुंचना चाहते हैं क्योंकि उसी प्लैटफॉर्म पर वे भी हैं। हम समाज के एक छोटे से हिस्से के विरोध के कारण पीछ नहीं हट सकते।' बता दें कि में अली फजल के अलावा पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, कुलभूषण खरबंदा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलंग, हर्षिता गौड़, लिलीपुट और मेघना मलिक जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज की स्ट्रीमिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Ic1jM9

Post a Comment

0 Comments