बॉलिवुड फिल्‍मों के इन 5 सीन्‍स ने किया सबसे ज्‍यादा दुखी, जिसने भी देखा बस रो दिया

बॉलिवुड में अब तक तमाम ऐसी फिल्‍में बनी हैं जिन्‍होंने हमें रुलाया है। अमूमन अगर आप जल्‍दी नहीं रोते हैं तो भी इन फिल्‍मों को देख आंसू जरूर आ जाएंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के सीन्‍स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें देख ज्‍यादातर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं...

5 Sad Bollywood Movie Scenes That Made Everyone Cry: बॉलिवुड फिल्‍मों को लेकर इंडिया में अलग ही तरह का क्रेज है। अब तक कई ऐसी फिल्‍में बनी हैं जिन्‍होंने खूब हंसाया तो खूब रुलाया भी। यहां हम ऐसे ही फिल्‍मों का जिक्र कर रहे हैं जिन्‍होंने आंखों से आंसू ला दिए।


बॉलिवुड फिल्‍मों के इन 5 सीन्‍स ने किया सबसे ज्‍यादा दुखी, जिसने भी देखा बस रो दिया

बॉलिवुड में अब तक तमाम ऐसी फिल्‍में बनी हैं जिन्‍होंने हमें रुलाया है। अमूमन अगर आप जल्‍दी नहीं रोते हैं तो भी इन फिल्‍मों को देख आंसू जरूर आ जाएंगे। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही मूवीज के सीन्‍स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍हें देख ज्‍यादातर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाते हैं...



​'कुछ कुछ होता है' का क्‍लाइमैक्‍स सीन
​'कुछ कुछ होता है' का क्‍लाइमैक्‍स सीन

फिल्‍म को लेकर तमाम लोगों की अलग-अलग राय है। कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्‍होंने यह फिल्‍म न देखी हो। इस पर आज भी काफी चर्चा होती है और कई लोग तो आज भी बार-बार इस फिल्‍म को देखते हैं। हालांकि, इसका क्‍लाइमैक्‍स सीन रुला देता है। यह आपको ऐसी रोलरकोस्‍टर राइड पर ले जाता है जिसकी आप उम्‍मीद भी नहीं करते हैं।



​'तारे जमीं पर' में ईशान का शू वाला सीन
​'तारे जमीं पर' में ईशान का शू वाला सीन

कई सारे लोगों के लिए घर छोड़ना और दूसरे शहर में जाकर जॉब करना या पढ़ना मुश्‍किल होता है। इसी तरह जब फिल्‍म में ईशान के पैरंट्स उसे बोर्डिंग स्‍कूल में छोड़ देते हैं और ईशान अपनी मां के लिए रोता है तो यह सीन हर किसी को दुखी कर देता है।



​'वीर जारा' का रीयूनियन सीन
​'वीर जारा' का रीयूनियन सीन

यूं तो यह पूरी फिल्‍म देखकर रोना आता है लेकिन अगर कोई बहुत ही मजबूत इंसान है तो वह भी फिल्‍म को देखकर इमोशनल हो जाएगा। सबसे ज्‍यादा दिल टूटने वाला पार्ट वह है जब वीर 22 साल बाद जारा से मिलता है। उनका रीयूनियन बॉलिवुड के इतिहास के सबसे आइकॉनिक सीन्‍स में से एक है।



​'रंग दे बसंती' का आखिरी सीन
​'रंग दे बसंती' का आखिरी सीन

फिल्‍म की स्‍टोरी शुरू से ही आप पर गहरा प्रभाव छोड़ती है। हालांकि, फिल्‍म का आखिरी सीन हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है और आंखों से आंसू ला देता है।



​'कल हो ना हो' में डेथबेड पर अमन
​'कल हो ना हो' में डेथबेड पर अमन

कोई भी यह सीन मिस नहीं कर सकता जहां अमन अपने डेथबेड पर है और नैना से बात कर रहा है। फिल्‍म का यह सीन हर किसी को रुला जाता है। ऐसा इमोशन जल्‍दी किसी भी फिल्‍म में देखने को नहीं मिला। अगर आप रोने या दुखी होने के मूड में नहीं हैं तो यह आखिरी सीन आपके लिए थोड़ा मुश्‍किल जरूर कर सकता है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nmt4l3

Post a Comment

0 Comments