ड्रग चैट केस: 6 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजे गए क्षितिज प्रसाद

बॉलिवुड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने आज (शनिवार, 3 अक्टूबर 2020) को धर्मा प्रॉडक्शंस के पूर्व एक्जिक्यूटिव प्रड्यूसर और असिस्टेंट डायरेक्टर रहे क्षितिज रवि प्रसाद को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने क्षितिज को 6 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि क्षितिज को कुछ और दिनों के लिए रिमांड में भेजा जा सकता है। क्षितिज ने मानी थी ड्रग्स लेने की बात, घर से मिला था गांजा एनसीबी ने क्षितिज को पिछले शनिवार यानी 26 सितंबर को 24 घंटे से ज्यादा लंबी पूछताछ के बाद हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की रिमांड में भेज दिया था। क्षितिज ने पूछताछ में पेडलर से ड्रग्स लेने की बात क़ुबूल की थी। गिरफ्तारी से पहले एनसीबी की टीम ने क्षितिज के घर छापा मारा था जहां टीम को गांजा बरामद हुआ था। साउथ मुंबई के एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पेडलर अंकुश अनरेजा से हुई पूछताछ में उसने बताया था कि बॉलिवुड सिलेब्स के साथ लिंक बनाने में ही उसकी मदद करता था। एनसीबी को जांच में अंकुश अनरेजा, अनुज केशवानी और करमजीत सिंह जैसे ड्रग पेडलर के साथ क्षितिज की चैट्स भी मिली हैं जिसमें वह ड्रग्स की डिमांड कर रहा है। रकुलप्रीत सिंह ने भी लिया क्षितिज का नामक्षितिज प्रसाद का नाम एनसीबी की पूछताछ में ऐक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह ने भी लिया था। क्षितिज प्रसाद दिल्ली में थे और उसके बाद एनसीबी का समन मिलने के बाद मुंबई पहुंचे थे। एनसीबी ने एयरपोर्ट से ही क्षितिज प्रसाद को अपनी हिरासत में ले लिया लेकिन उससे पहले ही क्षितिज के मुंबई स्थित घर पर रेड की गई थी जिसमें जिसमें ड्रग्स बरामद की गई थी। एनसीबी से पूछताछ में कथित तौर पर रकुलप्रीत सिंह ने बताया है कि क्षितिज प्रसाद ड्रग सप्लाई करते हैं। क्षितिज ने ही पूछताछ में एक अन्य असिस्टेंट डायरेक्टर अनुभव चोपड़ा का भी नाम लिया था जिनसे एनसीबी ने 25 सितंबर को पूछताछ की थी। करण जौहर ने पल्ला झाड़ाक्षितिज प्रसाद के हिरासत में लिए जाने के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने लिखा, 'इन सभी निंदनीय बयानों, समाचार लेखों ने मुझे, मेरे परिवार और मेरे सहयोगियों और धर्मा प्रॉडक्शंस को अनावश्यक रूप से घृणा, अवमानना और मजाक के हवाले कर दिया। मैं आगे बताना चाहूंगा कि कई मीडिया/ न्यूज चैनल रिपोर्ट्स दिखा रहे हैं कि क्षितिज प्रसाद और अनुभव चोपड़ा मेरे सहयोगी हैं। मैं इन व्यक्तियों को व्यक्तिगत रुप से नहीं जानता हूं और इन दोनों व्यक्तियों में से कोई भी सहयोगी या करीबी नहीं है। न ही मैं और न ही धर्मा प्रॉडक्शंस इस बात के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं कि वह लोग अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या करते हैं।' रिया शौविक समेत कई गिरफ्तारबता दें कि क्षितिज प्रसाद से पहले एनसीबी ने पहेल ही , शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत के अलावा कई ड्रग पेडलर्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। कोर्ट ने इन सभी को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cS4hR2

Post a Comment

0 Comments