साल 2020 की शुरुआत से ही कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में आतंक मचाना शुरू कर दिया था। अभी तक इस वायरस के फैलने की रफ्तार रुकी नहीं है। हालांकि अब लोगों की जिंदगी वापस लाइन पर आने लगी है और ज्यादातर देशों की सरकारों ने लॉकडाउन में ढिलाई देनी शुरू कर दी है। फिर भी अभी पूरी दुनिया में कोरोना की टेस्टिंग पर काफी जोर दिया जा रहा है। अब हाल में ऐक्ट्रेस ने बताया है कि वह पिछले कुछ महीनों में 7 बार कोरोना का टेस्ट करा चुकी हैं। दरअसल कोरोना वायरस फैलने के बावजूद मौनी रॉय लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में घूम रही हैं। इस दौरान वह कई बार यूएई, और की यात्रा कर चुकी हैं। मार्च के महीने में मौनी में अपनी बहन के घर पर थीं और तभी लॉकडाउन लगा दिया गया था। हमारे सहयोगी मुंबई मिरर से बात करते हुए मौनी ने बताया कि यूएई में काफी दिन रुकने के बाद वह एक वेब शो की शूटिंग के लिए यूके चली गई थीं। कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच शूटिंग के अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए मौनी ने कहा कि उस दौरान पूरी यूनिट काफी सावधानी बरत रही थी और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा था। उन्होंने बताया शूटिंग के दौरान हर हफ्ते कास्ट और क्रू का किया जाता था ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मौनी ने बताया कि पिछले 7 महीनों में वह 7 बार कोरोना का टेस्ट करा चुकी हैं। उनका कहना है कि यह टेस्ट काफी परेशान करने वाला और पेनफुल होता है लेकिन इसे कराया जाना बहुत जरूरी है। इसके बाद मौनी रॉय हाल में अपना बर्थडे मनाने के लिए मालदीव चली गई थीं। मौनी की मालदीव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। मालदीव की यात्रा के अपने एक्सपीरियंस पर उन्होंने बताया कि वहां (मालदीव) पहुंचते ही कपड़े बदलने के लिए कहा जाता है और डॉक्टर टेस्ट करने के लिए आ जाते हैं। अगले दिन सुबह तक टेस्ट का रिजल्ट आता है और उसके बाद ही आपको मालदीव में घूमने की आजादी मिल जाती है। मौनी ने बताया कि टेस्ट निगेटिव आने के बाद मालदीव में मास्क लगाना भी जरूरी नहीं है। अब मौनी वापस इंडिया में अपने घर लौट आई हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jVtb5c
0 Comments