शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' के लिए एक-दो नहीं, पूरे 8 करोड़ रुपये सैलरी कट

कोविड ने दुनिया भर के हालात को बदल दिया है और इसका असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी खूब पड़ा है। ऐसे में खबर है कि शाहिद खान ने अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' के लिए अपनी फीस कम कर दी है। जहां कई फिल्ममेकर्स और फिल्मों को कोरोना की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ा है, वहां इंडस्ट्री की लगभग तमाम कंपनियों के कोविड की वजह से सुरक्षा नियमों का पालन और सेट पर इससे जुड़ी बाकी चीजों का ध्यान रखने के लिए खर्च में इजाफा हुआ है। ऐसे में शाहिद खान अपनी सैलरी में कटौती कर मेकर्स के लिए इस नुकसान की भरपाई करने के लिए आगे आए हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद ने अपनी फिल्म 'जर्सी' को दो कंडिशन पर साइन किया था, जिसमें से एक तो 33 करोड़ रुपये फीस थी और दूसरा प्रॉफिट में शेयर की भी बात थी। मेकर्स फिल्म स्टार्स की मांग को लेकर तैयार भी हो गए थे और फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी गई। हालांकि, कोविड ने सारी परिस्थितियां बदल दीं और नौबत ये आ गई कि मेकर्स को अपने स्टार से फीस कम करने की गुजारिश करनी पड़ गई। खबर है कि शाहिद कपूर ने अपनी इस फिल्म मेकर्स की मजबूरियों को समझा और अपनी फीस में से 8 करोड़ उन्होंने कम कर दिए। अब वह अपनी फिल्म 'जर्सी' के लिए केवल 25 करोड़ रुपये लेंगे। कहा जा रहा है कि प्रॉफिट शेयरिंग वाली शर्तों को मेकर्स ने यूं ही बरकरार रखा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iCWt7i

Post a Comment

0 Comments